पर्वतों के शिखर पर… ‘जन्नत’ जमीन पर ! । Megha Prasad । Uttarakhand । Harshil Valley
उत्तराखंड के पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने और शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तरकाशी जिले के हर्षिल और मुखबा का दौरा करेंगे. मुखबा गंगोत्री धाम का शीतकालीन गद्दी स्थल है और इस क्षेत्र की धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी यहां विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से शीतकालीन यात्रा पर आने का अनुरोध किया था. मुख्यमंत्री को उम्मीद है कि पीएम मोदी के आगमन से उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन को और गति मिलेगी और राज्य को एक नई पहचान मिलेगी.