Sports

पति से सेक्स के बदले हर दिन ₹5000 की डिमांड क्यों करती थी पत्नी?




नई दिल्ली:

क्या आपने कभी सुना है कि कोई पत्नी अपने पति से फिजिकल होने के लिए हर दिन 5000 रुपये मांगे? और अगर पति मना करे तो प्राइवेट पार्ट पर अटैक तक कर दे? सुनने में अजीब लग रहा है ना? लेकिन ये सच है! बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ ऐसा सनसनीखेज़ केस दर्ज कराया है कि पुलिस भी हैरान है. तो चलिए, आज हम इस पूरे मामले को डिटेल में समझते हैं!

आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे केस की जो बेंगलुरु से सामने आया है और सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई है. अब सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि बात थाने तक पहुंच गई? चलिए एक-एक कर समझते हैं.

केस का बैकग्राउंड
ये सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेंगलुरु का रहने वाला है. उसकी शादी 14 अगस्त 2022 को हुई थी, वो भी लिंगायत मैट्रिमोनी के जरिए. लेकिन शादी से पहले ही उसकी होने वाली पत्नी और सास ने पैसे की डिमांड शुरू कर दी थी. सास ने पहले तो 3 लाख रुपये बैंक अकाउंट में मंगवाए, फिर 50,000 रुपये नकद मांगे और कहा कि ये शादी का खर्चा है. अब चलिए शादी तो हो गई, लेकिन असली ड्रामा तो इसके बाद शुरू हुआ!

शादी के बाद की परेशानियां
शादी के बाद इंजीनियर को लगा कि अब लाइफ सेट है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उसने अपनी FIR में बताया कि उसकी पत्नी ने शादी के बाद से वैवाहिक जीवन को सामान्य तरीके से नहीं अपनाया. मतलब? जब भी वो फिजिकल रिलेशन की बात करता, उसकी पत्नी हर बार 5000 रुपये की डिमांड करती. जी हां आपने सही सुना! 5000 रुपये हर बार! और अगर वो मना करता, तो पत्नी आत्महत्या की धमकी देती और डेथ नोट तक छोड़ देती थी. लेकिन बात यहीं नहीं रुकी. इंजीनियर का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसके प्राइवेट पार्ट पर भी अटैक किया और उसकी जान लेने की कोशिश की. 

पैसे की डिमांड और प्रोफेशनल लाइफ पर असर
अब ये डिमांड सिर्फ फिजिकल रिलेशन तक सीमित नहीं थी. पत्नी और उसके परिवार ने इस इंजीनियर से घर खरीदने के लिए 60 लाख रुपये मांगे और हर महीने 75,000 रुपये की EMI भरने का दबाव बनाया. अगर वो मना करता, तो पत्नी कहती कि जब तक उसकी डिमांड पूरी नहीं होगी, वो रिलेशन नहीं बनाएगी. इतना ही नहीं, उसने तो ये तक कह दिया कि 60 साल की उम्र के बाद बच्चे पैदा करने की सोचो! और अगर इंजीनियर तलाक की बात करता, तो पत्नी बोलती कि ठीक है, लेकिन पहले 45 लाख रुपये दो. अब ये सब सुनकर तो इस इंजीनियर की हालत खराब हो गई. उसकी प्रोफेशनल लाइफ भी बर्बाद हो गई. वर्क फ्रॉम होम के दौरान उसकी पत्नी उसकी ऑनलाइन मीटिंग्स में दखल देती थी. बहस करती, नाचती-गाती, और उसकी जॉब तक चली गई. लेकिन स्मार्टली उसने पत्नी की इन हरकतों को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और पुलिस को सबूत के तौर पर दे दिया.

पत्नी के जवाबी आरोप
अब हर कहानी के दो पहलू होते हैं. पत्नी ने भी जवाब में कुछ इल्ज़ाम लगाए हैं. उसका कहना है कि उसका पति उसे मारता-पीटता था, दहेज के लिए ताने देता था और नौकरानी की तरह ट्रीट करता था. उसने ये भी कहा कि उसकी सास ने तो बेडरूम में कैमरा लगाने तक का सुझाव दिया था. साथ ही उसे अच्छा खाना तक नहीं दिया जाता था. उसने कहा कि ऐसे माहौल में वो बच्चे कैसे पैदा कर सकती है? उसने भी तो बेहतर लाइफ की उम्मीद की थी.

पुलिस की कार्रवाई और मौजूदा हालात
अब इस पूरे ड्रामे के बाद पुलिस ने क्या किया? इंजीनियर की शिकायत के बाद पुलिस ने पत्नी को बयान के लिए बुलाया. लेकिन पत्नी ने साफ कह दिया कि उसे वैवाहिक रिश्ते में अब कोई दिलचस्पी नहीं है. पुलिस ने इस मामले में NCR दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. और हां, अब इंजीनियर ने पुलिस से ये तक कहा है कि जब तक उसका तलाक नहीं हो जाता, उसे उसकी पत्नी और सास से बचाया जाए. तो ये था ये पूरा सनसनीखेज़ मामला. अब सवाल ये है कि इसमें सच्चाई क्या है? क्या इंजीनियर सही है या पत्नी के इल्ज़ामों में दम है? और सबसे बड़ा सवाल, क्या शादी जैसा रिश्ता अब सिर्फ पैसे की डील बनकर रह गया है? आप क्या सोचते हैं? कमेंट में जरूर बताइए.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *