Sports

पति ने की थी महिला की हत्‍या! आत्‍महत्‍या का रूप देने की कोशिश, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा




नई दिल्‍ली:

दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. महिला की मौत को पहले आत्‍महत्‍या बताया जा रहा था, हालांकि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई कुछ और ही निकली. पुलिस ने अब महिला की हत्‍या के आरोप में उसी के पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी पति ने बताया कि उसने गुस्‍से में अपनी पत्‍नी की गला दबाकर के हत्‍या कर दी थी. 

जानकारी के मुताबिक, 6 मार्च 2025 को वसंत कुंज साउथ थाना इलाके में एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें महिपालपुर में एक महिला के फांसी लगाने की सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि 28 साल की कल्पना ने फांसी लगा ली है. उसे तुरंत वसंत कुंज के आईएसआईसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

छह साल पहले हुई थी दोनों की शादी

कल्पना की शादी करीब छह साल पहले अमित कुमार से हुई थी और दोनों का एक पांच साल का बेटा भी है. मृतका के माता-पिता ने अपने बयान में दंपति के बीच झगड़े की बात मानी, लेकिन दहेज उत्पीड़न जैसा कोई आरोप नहीं लगाया. इसके बाद शुरूआत में BNSS की धारा 196 के तहत कार्रवाई की गई.

हालांकि 8 मार्च को सफदरजंग अस्पताल में कराए गए पोस्टमॉर्टम में सामने आया कि कल्पना की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि “एंटीमॉर्टम लिगेचर स्ट्रैंगुलेशन” यानी गला घोंटने से हुई है. रिपोर्ट में जहर की संभावना की जांच करने के लिए विसरा भी सुरक्षित रखा गया है. 

आरोपी पति ने किए चौंकाने वाले खुलासे

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कल्पना के पति अमित सहारावत से पूछताछ की गई, जिसमें उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. आरोपी ने बताया कि 5 मार्च को वह परिवार के साथ मसूदपुर में एक शादी समारोह में गया था, जहां उसने शराब पी और पत्नी से झगड़ा हो गया. शराब के नशे में धुत्त अमित को उसका एक रिश्‍तेदार घर छोड़कर गया. 

इसके कुछ देर बाद कल्पना भी घर पहुंची और दोनों के बीच घरेलू मुद्दों को लेकर बहस शुरू हो गई. इसी दौरान अमित ने गुस्से में आकर उसकी गर्दन दबा दी और फिर उसकी लाश को रंगीन कपड़े की रस्सी से फांसी पर लटकाकर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की.

अब आरोपी अमित सहारावत को BNS की धारा 80 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *