Fashion

पटना में STF और बदमाशों की बीच मुठभेड़, आरोपी अजय राय ढेर, एक पुलिस जवान को भी लगी गोली



<p style="text-align: justify;"><strong>Bihar News:</strong> बिहार के पटना के जक्कनपुर इलाके में शुक्रवार देर रात एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली. मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी अजय राय की मौत हो गई और एसटीएफ के एक जवान को भी गोली लगी है. घटना के दौरान इलाके में अफरातफरी का माहौल बना रहा. STF के डीआईजी विवेकानंद ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.</p>
<p style="text-align: justify;">डीआईजी विवेकानंद के अनुसार, इनपुट के आधार पर पुलिस टीम वहां पहुंची थी जहां अपराधी छुपे हुए थे. जैसे ही हम लोगों ने वहां प्रवेश किया अपराधियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें अजय राय नाम के अपराधी को गोली लगी. जिसके बाद उसे NMCH ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दोनों तरफ से करीब एक दर्जन राउंड गोलियां चली.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बैंक डकैती की कई वारदातों में शामिल रहा अजय राय</strong><br />अपराधी अजय राय छपरा का रहने वाला था वो बैंक डकैती के कई अपराधों में संलिप्त रहा है. उसका लंबा क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है. अजय राय के खिलाफ हरियाणा, बिहार के सारण और आरा में 9 मामले दर्ज थे. जिसमें से सबसे अधिक मामले सारण में थे. आरोपी पर हत्या, लूट, डकैती और आ&zwnj;र्म्स एक्ट के केस दर्ज थे. वो जेल की सजा भी काट चुका था, लेकिन फिलहाल कुछ दिनों से जमानत पर जेल से बाहर आया था. घटनास्थल से पिस्टल की कई गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं. एक एसटीएफ के जवान को भी गोली लगी है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पटना में इससे पहले भी हुई थी मुठभेड़&nbsp;</strong><br />पटना में 6 सालों के बाद यह दूसरी मुठभेड़ है. इससे पहले पाटलिपुत्र स्टेशन से कुछ दूरी पर पूर्वी गोला रोड पर मुठभेड़ में कुख्यात अभिषेक कुमार उर्फ मुचकुंद मारा गया था. आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="नवादा: दूसरे प्रेमी के साथ भागी गर्लफ्रेंड तो युवक ने दे दी जान, परिजनों ने लड़की के परिवार पर लगाया आरोप" href="https://www.abplive.com/states/bihar/nawada-man-committs-suicide-after-girlfriend-runs-away-with-another-lover-ann-2842002" target="_blank" rel="noopener">नवादा: दूसरे प्रेमी के साथ भागी गर्लफ्रेंड तो युवक ने दे दी जान, परिजनों ने लड़की के परिवार पर लगाया आरोप</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *