पंजाब: शीतल अंगुराल को बड़ा झटका, वोटिंग से पहले AAP छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल
पंजाब के जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक शीतल अंगुराल का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया है. इस्तीफा 30 मई को मंजूर हुआ है. अंगुराल लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी में शामिल हुए थे और विधायक पद से इस्तीफा दिया था. हालांकि अंगुराल ने 1 जून को विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर कहा था कि वे अपना इस्तीफा वापिस ले रहे हैं.