Fashion

पंजाब आ रही मल्टीनेशनल कंपनियां, मिल रहा रोजगार



<p style="text-align: justify;">पंजाब में उ&zwnj;द्योगों की बयार बह रही है. शानदार औ&zwnj;द्योगिक नीतियों और बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं के चलते पंजाब कारोबारी गतिविधियों का नया केंद्र बन रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बीएमडबल्यू के पार्ट्स बनेंगे</strong><br />मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के प्रयासों से पंजाब में लगातार निवेश हो रहा है. बड़ी-बड़ी कपनियां पंजाब में अपनी फैक्ट्री लगा रही है. हाल ही में माडर्न आटोमोटिव्स लिमिटेड (एमएएल) ने मंडी गोबिंदगढ़ में प्लांट लगाने का मसौदा तैयार किया.</p>
<p style="text-align: justify;">मॉडर्न ऑटोमोटिव्स देश की पहली कंपनी है जिसे जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ए.जी. म्यूनिख द्वारा पिनियन शाफ्ट की डिलीवरी के लिए मंजूरी प्राप्त हुई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बड़े स्तर पर रोजगार मिलेगा</strong><br />ऑटो पार्ट्स बनाने का पूरा काम एक ही स्थान पर होगा. इसमें अन्य मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रियां जोड़ी जाएंगी. इस कंपनी इससे न सिर्फ और अधिक राजस्व आएगा बल्कि रोजगार के बड़े अवसर भी पैदा होंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">पंजाब की उ&zwnj;द्योग-हितैषी सरकार निवेश के लिए कई कदम उठा रही है. राज्य में निवेशकों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम है. उ&zwnj;द्योगों के लिए ग्रीन स्टांप पेपर लागू किया गया है. पंजाब में दुनिया भर की अग्रणी कंपनियां निवेश करने के लिए आ रही हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पंजाब में निवेश के बड़े मौके</strong><br />पंजाब में बीते ढाई साल में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब ने तकरीबन 86,000 करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित किया है. देश की कई प्रमुख कंपनियों ने राज्य में निवेश की रुचि दिखाई है. इस निवेश से आने वाले कुछ वर्ष में पंजाब की अर्थव्यवस्था और तेज होगी. इससे तीन लाख से अधिक रोजगार पैदा होंगे. पंजाब की प्रगति और लोगों की समृधि को बढ़ावा मिलेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *