Sports

पंजाबी स्टाइल से टीम इंडिया की जर्सी लुक तक, गरबा डांस का ये वीडियो पेश कर रहा भारतीय संस्कृति का अद्भुत नजारा



Abhivyakti Garba Unique Indian Culture Outfits: देशभर में इस वक्त नवरात्रि के साथ-साथ गरबा सेलिब्रेशन भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर देश के अलग-अलग शहरों से गरबा सेलिब्रेशन के शानदार वीडियो वायरल हो रहे हैं. नवरात्रि में मां दुर्गा के इन नौ पावन दिनों में घर-घर में माता रानी के जयकारे भी लग रहे हैं. हाल ही में पाकिस्तान के मशहूर शहर कराची से भी नवरात्रि सेलिब्रेशन का शानदार वीडियो आया था. अब नवरात्रि पर गरबा का ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जो भारत की संस्कृति से लबरेज है. गरबा डांस के इस वायरल वीडियो में देश की संस्कृति का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. साथ ही ये एक सोशल मैसेज भी दे रहा है. 

गरबा में दिखा पूरे भारत का नजारा  (Abhivyakti Garba Unique Outfits)

दरअसल, यह वीडियो अभिव्यक्ति गरबा का है, जहां लोग अलग-अलग संस्कृति के कपड़े पहने गरबा करते दिख रहे हैं. इसमें सबसे पहले रेड कॉस्ट्यूम में गरबा करते दिख रहे लोगों ने शरीर से बैनर बांध रखे हैं, जिनमें दुष्कर्म करने वालों को सजा देने की बातें लिखी हैं. इसमें लिखा है, शस्त्र उठा लो अब गोविंद ना आएंगे और नो रेप के पोस्टर भी चिपके हुए हैं. इसके बाद गरबा डांस में पंजाबी कलाकारों की एंट्री होती है. वहीं, गरबा के यूनिक आउटफिट में टीम इंडिया के कॉस्ट्यूम में भी लोग गरबा करते दिख रहे हैं. इसके बाद गरबा का उत्तर प्रदेश और भोपाल का स्वैग दिखता है, फिर आदिवासी कॉस्ट्यूम में कलाकार गरबा करते दिख रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर गरबा के अद्भुत नजारे का यह वीडियो खूब लाइक बटोर रहा है. साथ ही कुछ लोग इस पर नेगेटिव कमेंट्स भी पोस्ट कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

लोगों को पसंद आया गरबा का अतरंगी माहौल (Garba Dance Viral Video)

गरबा के इस खूबसूरत वीडियो पर एक यूजर लिखता है, ‘बहुत अच्छा, लेकिन इसे पूरे नौ दिन किया करें और दुष्कर्म को लेकर अच्छा संदेश’. एक ने लिखा है, ‘गरबा पर बड़ा ही अतरंगी माहौल है’. वहीं, गरबा में भोपाल के कॉस्ट्यूम की जमकर तारीफ भी हो रही है. कई यूजर्स ने क्रिकेट टीम इंडिया के कॉस्ट्यूम में गरबा करने वालों की भी खूब प्रशंसा की है. इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट बॉक्स में तालियां और फायर इमोजी भी पोस्ट किए हैं. वहीं, ट्रोल करने वाले लोगों ने इसे भारतीय संस्कृति का मजाक बताया है.

ये भी देखें:-सिर पर पानी भरा मटका रख कर किया बवाल डांस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *