Health

न्यूजीलैंड: मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में बने हॉस्टल में लगी आग, 6 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा – At least six dead after fire at New Zealand hostel NTC


न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में एक मल्टी-स्टोरी लॉज में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंच गए. कई लोगों को इमारत से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों का कहना है कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. 

फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज न्यूजीलैंड (FENZ) ने बयान जारी कर बताया कि इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस हिपकिंस ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 10 तक हो सकती है. अब तक 52 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.

आग लगने के कारणों का नहीं चला पता

स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक आग वेलिंगटन के लोफर लॉज की सबसे ऊपरी मंजिल में लगी. पुलिस को फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. वेलिंगटन सिटी काउंसिल के प्रवक्ता रिचर्ड मैकलीन ने बताया कि बिल्डिंग में कई बुजुर्ग लोग थे, जो आग लगने के बाद फौरन वहां से भाग गए. कई लोगों को वेलिंगटन अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. 

जिस लॉज में आग लगी, उसमें 92 कमरे

लोफर्स लॉज न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में स्थित है. जानकारी के मुताबिक यह शहर का सबसे सस्ता लॉज है. पास में ही वेलिंगटन अस्पताल है, इसलिए यहां इलाज के लिए आने वाले लोग भी लोफर लॉज में ही रुकना पसंद करते हैं. इसमें 92 कमरे हैं. 

अमेरिका की डेयरी में लगी थी भीषण आग

आग लगने का एक मामला अप्रैल 2023 में अमेरिका में भी सामने आया था. यहां डेयरी फार्म में विस्फोट के साथ आग लगने से करीब 18,000 गायों की दर्दनाक मौत हो गई थी. आग इतनी जबरदस्त थी कि पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया था. आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को कई घंटे मेहनत करनी पड़ी थी. हादसे में एक शख्स भी झुलस गया था.

18 हजार गायों की हुई थी मौत

विस्फोट टेक्सास के डिमिट (Dimmitt) में साउथ फोर्क डेयरी फार्म में हुआ था. शुरू में किसी को अंदाजा नहीं था कि यह आग इतना विकराल रूप ले लेगी. लेकिन दिन बीतने के साथ जब मवेशियों के शव निकलने शुरू हुए तो लोगों की आंखें फटी रह गईं थी. बताया गया कि देर शाम तक 18 हजार के करीब गायों की मौत हो चुकी थी. अधिकांश गायें होलस्टीन और जर्सी गायों का मिश्रण थीं. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *