Sports

नौकरी BJP के एजेंडे में ही नहीं… गोरखपुर नगर निगम में आउटसोर्सिंग पर अखिलेश यादव का तंज




गोरखपुर:

गोरखपुर नगर निगम गोरखपुर आउटसोर्सिंग पर सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति करने जा रहा है. इस नियुक्ति में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और लेखपाल के लिए आवेदन मांगा है. एक न्यूज़पेपर में इसका विज्ञापन भी निकला हुआ है जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर कटाक्ष किया है.उन्होंने भाजपा की साजिश बताते हुए कहा कि हम तो हमेशा से कहते रहे हैं, आज फिर दोहरा रहे हैं कि नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं, आउटसोर्सिंग PDA के ख़िलाफ़ एक आर्थिक साज़िश है.

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि बेहतर होगा कि भाजपा पूरी की पूरी ‘सरकार’ ही आउटसोर्स कर दे तो उसका एक जगह से ही सारा कमीशन, एक साथ सेट हो जाए.ऐसा करने से भाजपा को फुटकर में नौकरी और उसके बहाने आरक्षण को ख़त्म करने का महाकष्ट नहीं उठाना पड़ेगा.हम तो हमेशा से कहते रहे हैं, आज फिर दोहरा रहे हैं नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं.आउटसोर्सिंग PDA के ख़िलाफ़ एक आर्थिक साज़िश है.भाजपा इस प्रस्ताव को तत्काल वापिस करे और नौकरी-आरक्षण का सांविधानिक हक़ न छीने.घोर आपत्तिजनक, घोर निंदनीय.पीडीए कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा.

हालांकि इस मामले में गोरखपुर नगर निगम ने अपनी तरफ़ से सफ़ाई दी है. निरंकार सिंह ने बताया कि नगर निगम में या उत्तर प्रदेश में जितने भी हमारे सरकारी विभाग है ऐसे विभाग में कार्य के अधिकता के कारण कुछ ऐसे पोस्ट अधिकारी और कर्मचारियों को नियुक्त किया जाते हैं.हमने जो विज्ञप्ति निकाली है, यह प्रतिनियुक्ति  पर है और रिटायर्ड अधिकारी और कर्मचारी जो है उनकी निकाली है.उन्होंने कहा कि कोई परमानेंट पोस्टिंग नहीं है, जिसके तहत इसके हिसाब से नियुक्ति करते हैं.इसमें किसी प्रकार का आरक्षण लागू नहीं है.यह पहली बार कोई नियुक्ति नहीं है, इसके पहले भी नगर निगम में हमारे 2012 से कार्य कर रहे हैं.

रिटायर्ड होकर कार्य करना परमानेंट पोस्टिंग नहीं है, यह सेवानिवृत जो लोग हैं.उनके लिए है उनका कार्य करने का अनुभव होता है, इसलिए उनको हम लोग लगाते हैं.अखिलेश यादव द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा बस इतना कहूंगा कि यह कोई परमानेंट पोस्टिंग नहीं है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *