Sports

नोएडा: मोमोज खा रहे शख्स के गले से सोने की चेन खींचकर भागे बाइक सवार बदमाश, CCTV में कैद


नोएडा: मोमोज खा रहे शख्स के गले से सोने की चेन खींचकर भागे बाइक सवार बदमाश,  CCTV में कैद

नोएडा में अपराधियों के हौसले बुलंद.


नोएडा:

नोएडा में पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी स्ट्रीट क्राइम (Noida Crime) रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह सरेराह अपराध करने से नहीं चूक रहे. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 12 का है. यहां पर बाइक सवार बदमाशों ने एम ब्लाक मार्केट पास परिवार के साथ मोमोज खाने आए एक व्यक्ति की सोने की चेन झपटी (Gold Chain Snatching)  और वहां से भाग गया. पीड़ित ने बाइक सवारों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन वह नाकामयाब रहा. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस इन अपराधियों की तलाश कर रही है. 

(सोने की चेन लूटकर भागता बदमाश)

(सोने की चेन लूटकर भागता बदमाश)

सोने की चेन झपटकर भागे बदमाश

सीसीटीवी में कैद स्नैचिंग की ये घटना ये बयां करने के लिए काफी है कि नोएडा में बदमाश कितने बेखौफ है. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि चेन लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए और फिर एक चेन लुटेरा बाइक से नीचे उतरा और टकटकी बांधे पीड़त को देखते रहा. दूसरे अपराधी ने बाइक चालू रखी हुई थी. मौका मिलते ही उसने शख्स की सोने की चेन खींची और दोनों बाइक सवार वहां से फरार हो गए. जब तक पीड़ित कुछ समझ पाता दोनों वहां से भाग चुके थे.  

(शख्स के गले से सोने की चेन खींचता बदमाश)

(शख्स के गले से सोने की चेन खींचता बदमाश)

चेन स्नैचिंग की घटना CCTV में कैद

पीड़ित ललित दिल्ली के कोंडली का रहने वाले हैं. वह अपने परिवार के साथ मोमोज खाने सेक्टर 12 के एम ब्लाक मार्केट पहुंचे थे. इसी दौरान उनके साथ ये घटना घट गई. ललित की तहरीर पर थाना 24 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वह  सीसीटीवी में कैद इन तस्वीरों के सहारे जल्द ही चेन लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *