नितिन गडकरी, हरदीप सिंह पुरी समेत 4 मंत्रियों के निजी सचिव की नियुक्ति को मंजूरी
Personal Secretaries Appointment: केंद्र में मोदी सरकार 3.0 बनने के बाद मंत्रियों के निजी सचिवों की भी नियुक्ति की जा रही है. इसी क्रम में आज गुरुवार (20 जून) को चार मंत्रियों के निजी सचिवों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई. इन मंत्रियों में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और आवास एवं शहरी मामले और विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल हैं.
नितिन गडकरी के निजी सचिव दीपक अर्जुन शिंदे को बनाए रखा गया है. दीपक 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. मनोहर लाल खट्टर के निजी सचिव 2011 बैच के आईएएस अधिकारी विजय दत्त को बनाया गया है. हरदीप पुरी के निजी सचिव रसाल द्दिवेदी को बनाया गया है, रसाल आईआरएस अधिकारी हैं. इसके अलावा, गिरिराज सिंह के निजी सचिव रमन कुमार को उनके साथ बनाए रखा गया है. रमन 2009 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.