Sports

नालंदा के छात्र ने कोटा में की आत्‍महत्‍या, परिवार ने कहा- होली के बाद गया था, अच्‍छे से की थी बात 


नालंदा के छात्र ने कोटा में की आत्‍महत्‍या, परिवार ने कहा- होली के बाद गया था, अच्‍छे से की थी बात 

हर्ष राज ने कोटा में आत्‍महत्‍या कर ली थी. (प्रतीकात्‍मक फोटो)


नालंदा:

बिहार के नालंदा जिले के इस्‍लामपुर प्रखंड के मैदी खुर्द गांव के एक छात्र ने कोटा में आत्‍महत्‍या कर ली. छात्र की मौत से पूरे गांव और परिवार में शोक की लहर है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के लोगों का कहना है कि वह पढ़ाई में काफी तेज था और होली पर 10 दिन रहने के बाद वापस कोटा लौटा था. उसने जाने के बाद भी परिवार के लोगों से अच्‍छे से बात की थी. हालांकि अब उसकी खुदकुशी की खबर आ गई. 

हर्ष राज शंकर के पिता प्रवीण शंकर सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. दो भाइयों में सबसे बड़ा था. मृतक के चाचा संतोष कुमार ने बताया कि हर्ष करीब एक साल पहले कोटा गया था. परिवार को उसकी मौत के बारे में सूचना मिली थी और बताया गया कि उसका कमरा बंद था और उसने आत्महत्या कर ली है. गांव के दूसरे साथी उसे जब सुबह उठने पर उठाने गए और इसकी सूचना सूचना होस्टल वार्डन को दी. उसके बाद उन्‍हें घटना की सूचना मिली. 

होली पर 10 दिन रहकर गया था हर्ष राज

परिवार ने बताया कि हर्ष राज होली के मौके पर घर आया था और 10 दिन यहां पर रहा था. उन्‍होंने कहा कि 18 मार्च को यहां से जाने के बाद भी उसने फोन पर परिवार के लोगों से अच्छे से बात की थी. 

मृतक के चाचा संतोष कुमार ने बताया कि फोन पर बातचीत में उसने परिवार को बताया था कि सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है. पढ़ाई में वह अच्छा था और उसका सपना डॉक्टर बनने का था. 

कोटा में फंदा लगाकर के की आत्‍महत्‍या

आपको बता दें कि राजस्थान के कोटा शहर के जवाहर नगर में 17 साल के हर्ष राज ने लोहे की रॉड में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी की सूचना मिलते ही परिवार के लोग कोटा पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर पैतृक गांव लौटे. बेटे की इस तरह के कदम उठाने का किसी को यक़ीन नहीं था.
 

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध – सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *