नाइजीरिया और अफ्रीका से कनेक्शन! दिल्ली में इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का हुआ खुलासा, तस्कर भी गिरफ्तार
नई दिल्ली:
क्राइम ब्रांच ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दो ड्रग तस्कर संतन गोस्वामी और इकेचुकु, (एक नाइजीरियाई नागरिक) को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक्स्टसी टैबलेट के एक अंतरराष्ट्रीय सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. 3 किलोग्राम वजन वाली 6790 एक्स्टसी टैबलेट जब्त की गई हैं. जब्त की गई ड्रग्स की कीमत करीब 4 करोड़ है.
क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी संजय भाटिया के मुताबिक 14 नवंबर 2024 को क्राइम ब्रांच को एक तस्कर के बारे में सूचना मिली, जो गाजियाबाद लोनी का रहने वाला संतन गोस्वामी था. आरोपी अवैध नशीली दवाओं एमडीएमए, कोकीन, एक्स्टसी की तस्करी कर रहा था. इसके बाद टीम ने कालीबाड़ी अपार्टमेंट, गोल मार्केट के पास छापेमारी कर संतन गोस्वामी को 33 ग्राम एमडीएमए के साथ गिरफ्तार कर लिया.
आगे की जांच में एक अन्य आरोपी इकेचुकु नामक एक नाइजीरियाई की गिरफ्तारी हुई, जो छतरपुर में रहता था और संतन के सप्लायरों में से एक था. इस दौरान उनके कब्जे से कुल 47 ग्राम हाई ग्रेड एमडीएमए भी बरामद किया गया. उसके किराए के घर की तलाशी के दौरान चार पार्सल ट्रैकिंग आईडी का डेटा मिला, जिसकी जांच की गई तो पता चला कि पार्सल विदेश से भेजे गए थे. उनके आगे के सोर्स का नाम फ्रैंक है, जो एक अफ्रीकी नागरिक है. जांच के दौरान विदेशी डाकघर से जुड़े पार्सल, ट्रैकिंग आईडी मिले. इन चार पार्सल में 3.037 किलो वजन वाली 6790 एक्स्टसी टैबलेट थीं, जिनकी कीमत 4 करोड़ रुपये थी.
संतन गोस्वामी पहले टैक्सी ड्राइवर था, फिर वह एक अफ्रीकी नागरिक के संपर्क में आया, जो एमडीएमए, एक्स्टसी और कोकीन की सप्लाई में शामिल था. टैक्सी ड्राइवर होने के चलते वो कई लोगों को जनता था. वह मुख्य रूप से पॉश इलाके जैसे कनॉट प्लेस और उसके आसपास के इलाको ड्रग्स सप्लाई करता था.