News

नहीं थम रही सांसदों के निलंबन की बाढ़, सबसे ज्यादा कांग्रेस के हुए सस्पेंड, सदन में किस पार्टी के कितने सांसद बचे?



<p style="text-align: justify;"><strong>Oppostion MPs Suspend: </strong>संसद से सांसदों के निलंबन का सिलसिला लगभग एक हफ्ते से लगातार जारी है. इसी क्रम में लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने सदन की अवमानना के मामले में बुधवार (20 दिसंबर) को 2 और सांसदों को निलंबित कर दिया. इनमें कांग्रेस सांसद सी थॉमस और CPIM के एएम आरिफ शामिल हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके साथ ही संसद के दोनों सदनों से निलंबित किए गए सांसदों की संख्या 143 हो गई हैं. इनमें से 97 सांसदों को लोकसभा से सस्पेंड किया गया, जबकि 46 सांसद राज्य सभा से निलंबित हो चुके हैं. सांसदों के निलंबन की शुरुआत पिछले हफ्ते संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद हुई थी.</p>
<p style="text-align: justify;">सबसे पहले 14 दिसंबर को लोकसभा के 13 और राज्यसभा से 1 सांसद को सस्पेंड किया गया था. इसके बाद 18 दिसंबर को लोकसभा के 33 और राज्य सभा के 45 सांसद निलंबित हुए. यह सिलसिला यहीं नहीं रुका और 19 दिसंबर को 49 और सांसद निलंबित हो गए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सबसे ज्यादा कांग्रेस के सांसद हुए सस्पेंड</strong><br />लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों से सबसे ज्यादा सांसद कांग्रेस के सस्पेंड हुए हैं. कांग्रेस कुल 57 सांसद निलंबित हुए हैं. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस और डीएमके का नंबर है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लोकसभा में किसके कितने सांसद हुए सस्पेंड?</strong><br />अगर बात लोकसभा की करें तो संसद के निचले सदन से कुल 97 सांसदों को निलंबित किया गया है. लोकसभा से कांग्रेस के कुल 38 सांसदों का निलंबन हुआ है. लोकसभा में पार्टी के अब कुल 10 सदस्य रह गए हैं. वहीं, डीएमके के 16 और टीएमसी के 13 सांसद सस्पेंड हुए हैं. 16 सांसदों वाली जेडीयू के 11 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">लोकसभा अध्यक्ष ने सीपीआईएम, आईयूएमल और एनसीपी (शरद पवार), के तीन-तीन सांसदों को सस्पेंड किया है. इसके अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस और समाजवादी पार्टी के दो-दो, आम आदमी पार्टी, सीपीआई ,आरएसपी, वीसीके और केरल कांग्रेस के एक-एक सांसद को भी सदन से निलंबित कर गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>राज्यसभा से किस-किस पार्टी के सांसद को किया गया सस्पेंड?&nbsp;</strong><br />वहीं, अगर बात करें राज्यसभा की तो यहां से कांग्रेस के 19, टीएमसी, के 8, डीएमके के 5, सीपीआईएम के 3, सपा के, जेडीयू और सीपीआई के दो-दो सांसद सस्पेंड हुए हैं. वहीं, आरजेडी, एनसीपी (शरद पवार), केरल कांग्रेस, जेएमएम और आंचलिक गण मोर्चा के एक-एक सांसद पर कार्रवाई की गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>किस पार्टी के कितनी सांसद बचे?</strong><br />लोकसभा में कांग्रेस के 10, डीएमके के 8, टीएमसी के 9, शिवसेना के 6, जेडीयू 5, एनसीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, जेएमएम, सीपीआई और सपा का एक-एक सांसद बचा है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, राज्यसभा में कांग्रेस के 11, टीएमसी, आरजेडी और डीएमके के 5-5, सीपीआईएम और एनसीपी के 2, &nbsp;जेएमएम, आईयूएमएल 1 और आरएलडीडी का 1-1 सांसद बचा है, वहीं, आम आदमी पार्टी के 10 आर शिवसेना और जेडीयू के 3-3 सांसद बचे हैं. &nbsp;&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="भारत न्याय संहिता: लोकसभा से पास हुए आपराधिक कानून से जुड़े तीन बिल" href="https://www.abplive.com/news/india/bharatiya-nyaya-sanhita-three-new-bills-relate-to-criminal-law-passed-from-lok-sabha-2565253" target="_self">भारत न्याय संहिता: लोकसभा से पास हुए आपराधिक कानून से जुड़े तीन बिल</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *