नए साल पर IAS अफसरों को मिलेगा योगी सरकार का तोहफा, 8 अफसर बनेंगे प्रमुख सचिव
<div id=":1np" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":1q4" aria-controls=":1q4" aria-expanded="false">
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश सरकार यूपी कैडर के अफसरों को नए साल पर बड़ा तोहफा देने वाली है. जिसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दिसंबर के माह में विभागीय पदोन्नति की बैठक की जाएगी. इस बैठक में साल 2000, 2009, 2012, 2016 और 2021 के बैच के आईएएस अफसरों के प्रमोशन व उनके सैलरी बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव रखे जाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं 2012 बैच के 51 अफसरों को सलेक्शन ग्रेड दिया जाएगा. सलेक्सन ग्रेड 13 साल तक लगातार सेवा करने वालों को दिया जाता है. लेकिन सरकार अफसरों को सलेक्सन ग्रेड देते हुए 8700 ग्रेड पे भी देगी.साथ ही 2016 बैच के 38 अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान दिया जाएगा. यह नौ साल तक लगातार सेवा करने वाले अफसरों को दिया जाता है. जिन्हें सरकार 7600 रुपये ग्रेड पे भी देगी.चार साल सेवा करने वालों अफसरों को 6600 रुपये ग्रेड पे दिया जाएगा.<br /><br /><strong>आठ अफसर बनेंगे प्रमुख सचिव</strong><br />बता दें कि इस बैठक में 2000 बैच के आईएएस अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव बनाने का भी प्रस्ताव रखा जाएगा.वैसे तो लगातार 25 साल की सेवा करने वाले अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव बनाया जाता है. इस बैच में जो अफसर लगातार 25 साल से सेवा कर रहे है उनके नाम दीपक अग्रवाल,मनीष चौहान, अमित गुप्ता,सौरभ बाबू,अनुराग यादव, रंजन कुमार, धनलक्ष्मी के और रणवीर प्रसाद है.<br /><br /><strong>ये अफसर बनेंगे विशेष सचिव से सचिव</strong><br />बैठक में कुल 41 अफसरों को विशेष सचिव से सचिव बनाने का भी प्रस्ताव रखा जाएगा. इसमें जिनके नाम शामिल है वो राकेश कुमार मिश्रा, रमाकांत पांडेय, अनुराग पटेल, आनंद कुमार सिंह द्वितीय,राजेश प्रकाश, प्रमोद कुमार उपाध्याय, जगदीश, डॉ. अखिलेश डॉ. नितिन बंसल, मासूम अली सरवर, विजय किरण आनंद, इंद्र विक्रम सिंह, डॉ. हीरालाल, शैलेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह द्वितीय, अमर नाथ उपाध्याय, डॉ. अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, भानु चंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिंदु, राम केवल, राजेश कुमार द्वितीय, मार्कंडेय शाही, अविनाश कृष्ण सिंह, एस राजलिंगम, विवेक, भूपेंद्र एस चौहान, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, बृजेश नारायण सिंह, कुमार मिश्रा, डॉ. अनिल कुमार, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय, नरेंद्र प्रसाद पांडेय ,सुभ्रा सक्सेना, सूर्यपाल गंगवार, अदिति सिंह, डा. रूपेश कुमार, अनुज कुमार झा व माला श्रीवास्तव हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें:<strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/lucknow-ekana-stadium-municipal-corporation-imposed-fine-5-lakhs-diljit-dosanjh-concert-garbage-was-spread-2829456"> IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले इकाना स्टेडियम पर लगा 5 लाख का जुर्माना, नगर निगम ने भेजा नोटिस</a></strong></p>
</div>
Source link