नई नवेली दुल्हन का छिपकर बनाया वीडियो, फिर फेसबुक पर डाला, ब्लैकमेल कर मांगे सोने-चांदी के गहने
<p style="text-align: justify;"><strong>Uttar Pradesh News:</strong> उत्तर प्रदेश के भदोही में पुलिस ने 25 साल की एक नवविवाहिता से अश्लील हरकत करने और चोरी छिपे उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वायरल करने के आरोप में एक युवक और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह मामला सदर कोतवाली ज्ञानपुर के एक गांव का है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>युवक का महिला के घर था आना-जाना</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि महिला की तहरीर पर युवक प्रवेश राय, उसके पिता सुनील, माता राजकुमारी और मामा सुजीत राय के खिलाफ गुरुवार को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. तहरीर के मुताबिक, महिला का पति रोजी रोटी के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता है और गांव के ही प्रवेश राय का अकेले रह रही पीड़ित महिला के घर आना-जाना था. पुलिस ने बताया कि प्रवेश ने चोरी से महिला की कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर उसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ब्लैकमेल करके सोने-चांदी देने की मांग की</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि प्रवेश राय ने अपने पिता सुनील राय और माता राजकुमारी को एक दिन महिला के घर भेजा जहां उन दोनों ने अश्लील फोटो और वीडियो के आधार पर महिला को ब्लैकमेल करके उससे सोने-चांदी के आभूषण देने की मांग की. महिला ने अपनी इज्जत बचाने के लिए अपने पास रखे लाखों के जेवरात प्रवेश के माता -पिता को दे दिया. इसके बाद भी प्रवेश महिला के घर आकर उसके साथ अश्लील हरकत करता था और महिला के पति और एक छोटे बच्चे की हत्या करने की धमकी देता था.</p>
<p style="text-align: justify;">महिला ने इस पूरी घटना में प्रवेश के मामा सुजीत का पूरा हाथ होने की बात कही है. मांगलिक ने बताया कि ज्ञानपुर थाना में मामला दर्ज कर इस मामले की विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा को सौंपी गई है. चारों आरोपी फरार हैं. इस मामले में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल आपत्तिजनक वीडियो और फोटो, फोन कॉल रिकॉर्डिंग, चैटिंग जैसे कई साक्ष्य एकत्र किए गए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढें -</strong></p>
<p class="abp-article-title" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/alleged-heart-surgeon-narendra-john-kem-alias-dr-narendra-important-documents-were-found-2922758">कथित हार्ट सर्जन नरेंद्र जॉन केम उर्फ डॉ नरेंद्र को लेकर बड़ा खुलासा, मिले ये जरूरी दस्तावेज</a></strong></p>
Source link