नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में मौतों पर RPF और दिल्ली पुलिस के बीच कंफ्यूजन? अब रेल मंत्रालय ने जारी किया बयान
New Delhi Railway Station Stampede Case: शनिवार (15 फरवरी, 2025) को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की जांच का हवाला देकर रिपोर्ट दिखाई जा रही हैं. इसको लेकर पीआईबी ने कहा है कि इस तरह की रिपोर्ट भ्रामक हैं, इनमें कोई सच्चाई नहीं है.
पीआईबी ने कहा कि आज कुछ मीडिया रिपोर्टों में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर आरपीएफ जांच रिपोर्ट का हवाला दिया गया, जो “गलत और भ्रामक” है. उत्तर रेलवे ने घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है. समिति की ओर से 100 से अधिक व्यक्तिगत बयान एकत्र किए जा रहे हैं. ऐसे सभी बयान प्राप्त करने के बाद, समिति गहन परीक्षण करेगी, जिसमें घटनाओं के सटीक क्रम को स्थापित करने के लिए प्रति-प्रश्न करना शामिल है. समिति की ओर से जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी.
यह सूचित किया जाता है कि उच्च स्तरीय समिति की और से की जा रही जांच के अलावा कोई अन्य जांच नहीं की जा रही है. भारतीय रेलवे, मीडिया कंपनियों से इस संबंध में उच्च स्तरीय समिति की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करने का आग्रह करता है.