News

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना में 3 बच्चों समेत 15 की मौत, पीएम मोदी-राजनाथ सिंह ने जताया दुख


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना मे अब तक 15 लोगों की मौत हुई है. इनमें 3 बच्चे शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगदड़ की घटना पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बुरी खबर. रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण लोगों की मौत से मैं बेहद दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. 

 

केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जे पी नड्डा ने डाक्टरों और अधिकारियों से बात की है और उचित निर्देश दिए हैं. दिल्ली के मुख्य सचिव द्वारा अलग अलग अस्पतालों में बड़ा मेडिकल दल ड्यूटी पर लगा दिया है.

रेलवे ने जांच के लिए कमेटी बनाई

रेलवे बोर्ड सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा, “आज शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या आम दिनों से काफी ज्यादा थी, जिसे देखते हुए रेलवे ने नियमित ट्रेनों के साथ-साथ स्पेशल ट्रेनें भी चलाईं. कुछ देर के लिए यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा हो गई, जिसके चलते कुछ लोगों के बेहोश होने की खबर मिली, उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया… फिलहाल स्थिति सामान्य है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार और आरपीएफ डीजी मौके पर पहुंच गए हैं. मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *