धनाश्री वर्मा ने इस गाने के जरिए निकाली भड़ास! फैन्स बोले- युजवेंद्र की पूरी जिंदगी गाने में दिखा दी

धनाश्री के गाने ने लगाई आग
नई दिल्ली:
युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरों के बीच धनाश्री वर्मा ने अपना नया गाना रिलीज किया है. ये गाना लव स्टोरी में धोखे पर बेस्ड है. धनाश्री वर्मा ने कमाल की एक्टिंग की है वहीं अगर इस गाने में सुनाई दे रही आवाज की बात करें तो इसे ज्योति नूरन ने गाना है. इस गाने को सुनकर इंटरनेट यूजर्स को युजवेंद्र चहल की याद आ रही है. इंटरनेट यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. गाने पर एक ने लिखा, युजी भाई सपोर्ट बटन. एक ने लिखा, एक गाने में युजवेंद्र चहल की जिंदगी की कहानी बता दी. एक ने कमेंट किया, युजी भाई की बायोग्राफी कर डाली धनाश्री मैम ने. एक ने लिरिक्स राइटर जानी की तारीफ की. उन्होंने लिखा, जानी के लिरिक्स ने फिर आग लगा दी.

युजवेंद्र चहल के सपोर्ट में जनता
युजवेंद्र चहल की जिंदगी में आया नया प्यार !
अब एक तरफ तो धनाश्री वर्मा के साथ तलाक की प्रोसेस शुरू हो चुकी है वहीं दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल मैच में आरजे महवश के साथ मैच देखते नजर आए थे. इनकी तस्वीरें आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हुई कि युजवेंद्र की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हो चुकी है. हालांकि खबरों ने जोर पकड़ा तो महवश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इन खबरों को बकवास बताया. अभी तक युजवेंद्र ने इस पर कोई कमेंट नहीं किया है. लेटेस्ट अपडेट बता दें कि युजवेंद्र और धनाश्री 20 मार्च को बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे थे. दोनों तलाक की सुनवाई के लिए वहां पहुंचे.