द्रमुक ने धर्मेंद्र प्रधान से माफी मांग करते हुए संसद परिसर में प्रदर्शन किया

द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के सांसदों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा लोकसभा में की गई एक टिप्पणी पर विरोध जताते हुए और उनसे माफी मांग करते हुए मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया. संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो चुका है. पहले ही दिन दोनों सदनों में विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला. लोकसभा में भाषा और शिक्षा नीति से लेकर वोटर लिस्ट के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा. राज्यसभा में जब डिप्टी स्पीकर ने विपक्षी सांसदों के स्थगन प्रस्ताव खारिज किए तो उन्होंने सदन से वॉकआउट कर दिया. आज भी सदन में जोरदार हंगामे के आसार हैं. संसद की कार्यवाही से जुड़े बड़े अपडेट जानने के लिए बने रहिए एनडीटीवी के साथ-