News

देशभर में दशहरे की धूम! लाल किले ग्राउंड में हुआ रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मू संग मौजूद रहे PM मोदी


Ravana Dahan: देश और दुनिया भर में शनिवार को जब भारतीय दशहरा और दुर्गा पूजा मना रहे हैं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक इन त्योहारों पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं. दशहरा समारोह के तहत लाल किले के माधवदास पार्क में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे.

राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी शनिवार शाम को दिल्ली में श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल हुए. यह कार्यक्रम शाम 5.30 बजे शुरू हुआ और पिछले 8 से 10 दिनों से चल रही 101 साल पुरानी रामलीला का समापन बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में तीनों पुतलों के दहन के साथ हुआ.

राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने दी दशहरे की शुभकामनाएं

इससे पहले, आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को विजयादशमी (दशहरा) की शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, “दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं.”

पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, “मैं कामना करता हूं कि आप सभी मां दुर्गा और प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से जीवन के हर क्षेत्र में विजय प्राप्त करें.”

हनुमान की भूमिका निभाने वाले विंदू दारा सिंह ने क्या कहा?

भगवान हनुमान की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विंदू दारा ने कहा, “मेरा संदेश यही है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है ‘सबका साथ सबका विकास’. भारत एकजुट है और सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और इसे और बेहतर बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है.”

ये भी पढ़ें: जुलूस पर पथराव हो तो क्या करें? मोहन भागवत ने बताया, चेतावनी देते हुए बोले- ये डराने के लिए नहीं कह रहा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *