दूल्हे की मां ने देवर संग बेटे की शादी में किया ऐसा डांस, आंखें फाड़े देखते रह गए लोग
![](https://i0.wp.com/c.ndtvimg.com/2025-02/l623ldm8_viral-video_625x300_07_February_25.jpeg?w=800&ssl=1)
Groom mother and uncle dance: शादी समारोहों में डांस का अपना अलग ही मज़ा होता है, लेकिन जब दूल्हे की मां ही स्टेज पर आग लगा दे, तो वीडियो वायरल होना तय है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें एक शादी में दूल्हे की मां अपने देवर के साथ स्टेज पर ‘जय जय शिव शंकर’ गाने पर ज़बरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
दूल्हे की मां और देवर की एनर्जी ने लूटी महफिल (Bhabi Devar dance)
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी का माहौल पूरी तरह रंगीन हो गया है. जैसे ही ‘जय जय शिव शंकर’ गाना बजता है, दूल्हे की मां स्टेज पर आती हैं और उनके साथ देवर भी एंट्री मारते हैं. दोनों का एनर्जेटिक डांस इतना जबरदस्त है कि वहां मौजूद हर कोई झूमने लगता है. खास बात यह है कि दूल्हे की मां का जोश किसी यंगस्टर से कम नहीं दिखता. उनकी एक्सप्रेशंस और मूव्स ने सभी को हैरान कर दिया है.
यहां देखें वीडियो
वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम (dulhe ki maa ka dance)
यह वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. खासतौर पर शादी और डांस लवर्स इसे खूब शेयर कर रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “ऐसी मां हर किसी को मिले.” वहीं, कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा, “दूल्हे की मां से सीखो, शादी में कैसे एंजॉय करना चाहिए.” दूल्हे की मां और देवर के इस एनर्जेटिक डांस ने शादी को और भी खास बना दिया. सोशल मीडिया पर लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं और यह वीडियो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है.
यूजर्स के मजेदार रिएक्शंस (Groom mother dance)
इस वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी बेहद दिलचस्प हैं. किसी ने लिखा, “ये है असली धमाका.” तो किसी ने कहा, “दूल्हे की मां ने सबकी छुट्टी कर दी.” वहीं, कुछ यूजर्स इसे शादी का सबसे शानदार मोमेंट बता रहे हैं. इस तरह के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर इसलिए तेजी से वायरल हो जाते हैं क्योंकि ये फन, फैमिली बॉन्डिंग और डांस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन होते हैं. शादी जैसे खुशी के माहौल में जब लोग बिना किसी झिझक के खुलकर एंजॉय करते हैं, तो वह वीडियो लोगों के दिलों को छू जाता है.
ये भी पढ़ें:-भारत में इस मछली पर है बैन