Sports

दूरदर्शन पर शक्तिमान का सिरदर्द बने थे तमराज किलविश के साथ डॉक्टर जैकॉल, अब देखें कहां और कैसे दिखते हैं 90s के ये विलेन



नब्बे के दशक में भारत के बच्चों का हीरो बना सुपरमैन शक्तिमान आज भी लोगों के दिलों में बसा है. हर संडे को दोपहर को शक्तिमान सीरियल का बच्चों के साथ साथ बड़े भी बेसब्री से इंतज़ार किया करते थे. इस सीरियल में मुकेश खन्ना जहां शक्तिमान बने थे वहीं डॉक्टर जैकाल ने विलेन का धांसू रोल निभाया था. सम्राट किलविश के अलावा डॉक्टर जैकाल ही था जो शक्तिमान की नाक में दम करके रखता था. दुनिया का एक बड़ा साइंटिस्ट जैकाल शक्तिमान के दुश्मनों में से एक था और जैकाल का किरदार निभाकर ललित परिमु काफी पॉपुलर हो गए थे. शक्तिमान को आए सालों बीत चुके हैं लेकिन डॉक्टर जैकाल यानी ललित परिमु आजकल कहां हैं और क्या कर रहे हैं, चलिए हम आपको बताते हैं.
 

<script

आपको बता दें कि शक्तिमान दूरदर्शन पर 1997 में आया था और ये सीरियल 2005 तक चला. इसमें डॉक्टर जैकाल जब पावर कहते हैं तो बच्चे उनकी शक्तियां देखकर रोमांचित हो जाया करते थे. ललित परिमू इस किरदार को निभाकर रातों रात मशहूर हो गए थे. शक्तिमान के अलावा ललित परिमू ने ढेर सारे हिट टीवी सीरियल में काम किया है और वो कई फिल्मों में भी दिखे हैं.

ललित परिमू एक्टर  बनने के लिए जम्मू कश्मीर से मुंबई आए थे. उन्होंने शक्तिमान के साथ साथ कोरा कागज, साया, रिश्ते, पलाश के फूल, आहट, कंगन, सीआईडी, केसरिया बालम आओ हमारे देस, कभी तो नजर मिलाओ, मधुबाला, क्राइम पेट्रोल जैसे टीवी सीरियल में भी काम करके शौहरत हासिल की है. ललित परिमू टीवी के साथ साथ बॉलीवुड में भी शानदार एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं. हम तुमपे मरते हैं, हजार चौरासी की माँ, एजेंट विनोद, घूंघट, निर्माण, मुबारकां और हैदर जैसी बड़ी फिल्मों में आप ललित परिमू की शानदार अदाकारी देख सकते हैं. एक्टर होने के साथ साथ ललित एक शानदार राइटर भी हैं और वो मैं मनुष्य हूं जैसी किताब भी लिख चुके हैं.
 

<script

ललित अब टीवी पर कम ही दिखते हैं. दरअसल कोरोना काल में वो बुरी तरह बीमार हो गए थे और उनकी सेहत को ठीक होने में काफी समय लगा. इस दौरान वो टीवी और फिल्मों से भी दूर ही रहे. 2020 में कांचली फिल्म में वो दिखाई दिए थे और इसके बाद वो स्क्रीन पर नजर नहीं आए हैं. ललित भले ही इस समय स्क्रीन और एक्टिंग से दूर हैं लेकिन वो एक्टिंग अकादमी चलाकर अपने शौक और हुनर को जिंदा रख रहे हैं. कहा जाता है कि ललित परिमू एक बड़ी एक्टिंग अकादमी ‘नटसमाज’  चलाते हैं जहां एक्टिंग और फिल्म की अन्य बारीकियां सिखाई जाती हैं.

Amar Singh Chamkila Movie Review in Hindi: Diljit Dosanjh की चमक से चमक उठी अमर सिंह चमकीला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *