Sports

‘दुख की घड़ी में भी मुसलमान…’, पहलगाम आतंकी हमले पर बयान दे बुरे फंसे वाड्रा, BJP ने घेरा




नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले पर विवादित बयान देकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं.  बीजेपी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया, जिसके बाद वाड्रा बैकफुट पर आ गए. उनको एक बार फिर से मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी. 

ये भी पढ़ें- देश में हिंदू-मुस्लिम की बात करने से हुआ टेरर अटैक… रॉबर्ट वाड्रा ने पहलगाम हमले पर कह दी विवादित बात

रॉबर्ट वाड्रा पर बीजेपी का हमला

 बीजेपी उनके बयान पर हमलावर है. दरअसल रॉबर्ट वाड्रा ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा था कि “ये संदेश देने की कोशिश हो सकती है कि देश के मुसलमान खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. रॉबर्ट वाड्रा के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा खोल दिया. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि, ‘चौंकाने वाली बात है! सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने बेशर्मी से आतंकी घटना का बचाव किया और आतंकवादियों की निंदा करने के बजाय उन्हें संरक्षण देने की पेशकश की. वे यहीं नहीं रुके, बल्कि पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा किए गए अत्याचारों के लिए भारत पर दोष मढ़ दिया.’

रॉबर्ट वाड्रा ने कांग्रेस के इशारे पर दिया बयान

वहीं, बीजेपी के 4 बार से लगातार सांसद निशिकांत दुबे ने भी रॉबर्ट वाड्रा की आलोचना की. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘दुख की इस घड़ी में भी गांधी परिवार को मुसलमान दिखता है,कांग्रेस के इसी मानसिकता ने आज देश में नफ़रत का पौधा अंकुरित कर दिया है. भारत सनातन धर्म के कारण ही कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक है. भारत माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मज़बूत व कामयाब है और होगा ही,आतंकवादी व उनके संरक्षक मारे जाएंगे,भारत के बाहर बैठे दुश्मन और मुसलमानों को भड़काने वाले देश के अंदर के दुश्मन नेस्तनाबूद होंगे. जय शिव|’

वहीं बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने भी वाड्रा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ये बयान कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर दिया गया है और इसका उद्देश्य आतंकवाद को वैध ठहराना है. अपने बयान के खिलाफ विरोध की बढ़ती चिंगारी देख रॉबर्ट वाड्रा एक बाऱ फिर मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि मेरे बयान के गलत मायने निकाले गए.
 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *