News

दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह लगे भूकंप के झटके,  PM मोदी ने जनता से की ये अपील


Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार (17 फरवरी) की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह-सुबह धरती हिलने से लोग डर गए. भूकंप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से शांत रहने की अपील की है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सभी से अपील है कि शांत रहें और सुरक्षा सावधानियां का पालन कर संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहें. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. 

किस-किस शहर में आया भूकंप? 

नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है. इसका केंद्र धौला कुआं के पास बने झील पार्क के नजदीक जमीन में पांच किलोमीटर की गहराई पर था. चूंकि इसकी गहराई कम थी, इसीलिए दिल्ली और आस-पास के शहरों में इसके झटके ज्यादा महसूस हुए. अगर शहरों की बात करें तो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, सहारनपुर, अलवर, मथुरा और आगरा में झटके महसूस हुए. वहीं हरियाणा के कुरुक्षेत्र, हिसार, कैथल तक झटके महसूस किए गए. हालांकि इसमें किसी प्रकार के नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं है.

दिल्ली पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी 

भूकंप के तेज झटकों के बाद दिल्ली पुलिस ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. दिल्ली पुलिस की ओर से X पर किए गए पोस्ट पर कहा गया, “उम्मीद है आप सभी लोग सुरक्षित होंगे. किसी भी इमरजेंसी मदद के लिए 112 डायल करके हमसे संपर्क करें.”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *