दिल्ली हाई कोर्ट ने आरिज खान की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदला
Batla House Encounter: बटला हाउस एनकाउंटर मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने आरिज खान की फांसी की सजा को गुरुवार (12 अक्टूबर) को उम्रकैद में बदला दिया. दिल्ली पुलिस निरीक्षक एमसी शर्मा की हत्या को लेकर आरिज खान को मौत की सजा सुनाई गई थी.
जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस अमित शर्मा की बेंच ने हालांकि मामले में खान को दोषी ठहराने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा. लाइव लॉ के मुताबिक, मार्च 2021 में ट्रायल कोर्ट ने आरिज को मौत की सजा सुनाई थी. इस दौरान कोर्ट ने कहा था कि ये मामला रेयरेस्ट ऑफ रेयर यानी दुर्लभ से दुर्लभतम के तहत आता है.
बटला हाउस एनकाउंटर क्या है?
इंडियन मुजाहिद्दीन के दो आतंकी आतिफ अमीन और मोहम्मद साजिद को 2008 में बटला हाउस एनकाउंटर में मारा गया था. इस दौरान ही एमसी शर्मा की जान चली गई थी.
Batla House encounter: HC commutes to life sentence death penalty awarded to Ariz Khan for killing Delhi Police Inspector MC Sharma
— Press Trust of India (@PTI_News) October 12, 2023