दिल्ली शराब नीति: केजरीवाल की बेल के खिलाफ ED की याचिका पर HC में सुनवाई टली
<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली शराब नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी गई जमानत के खिलाफ ED की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई एक बार फिर टल गई है. ईडी की ओर से पेश वकील ने कहा कि इस मामले में दलील रखने के लिए ASG इस वक्त सुप्रीम कोर्ट में किसी मामले में व्यस्त हैं, इस वजह से मामले में सुनवाई को आगे के लिए सूचीबद्ध किया जाए. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वकील ने कहा ‘ये एक प्रोपेगेंडा है'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि अरविन्द केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील विक्रम चौधरी ने मामले को टाले जाने का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि ये सातवीं बार है जब ईडी ने इस मामले जाने का अनुरोध किया है और अभी दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं ऐसे में मामले को लंबित रखने का कोई औचित्य नहीं है. </p>
<p style="text-align: justify;">केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील ने कहा ये एक प्रोपेगेंडा है, इससे ज्यादा कुछ नहीं है. बाकी आरोपियों के लिए ED याचिका को वापस ले रही है, लेकिन ऐसा इस मामले में नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामले में बाकी के 15 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. तो ऐसे में इस याचिका को लंबित रखने का औचित्य नहीं है. ईडी को इसे भी वापस ले लेना चाहिए. </p>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली हाई कोर्ट में अब इस मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-shehzad-poonawalla-apologise-for-his-remarks-on-poorvanchali-2864854">BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपने बयान पर मांगी माफी, ‘कोई जस्टिफिकेशन नहीं…'</a></strong></p>
Source link