News

दिल्ली में ED की टीम पर हमला, साइबर क्राइम से जुड़े मामले में जांच करने पहुंची थी


Delhi News: दिल्ली के दिल्ली में बिजवासन इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर ED के अधिकारियों पर जानलेवा हमला हुआ है. ED की टीम यहां पर साइबर साइबर क्राइम से जुड़े मामले में जांच करने पहुंची थी. 

इस हमले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दे दी गई है. दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. इस हमले में ED के एक अधिकारी घायल हो गए हैं. 

जानें क्या है पूरा मामला 

जानकारी के अनुसार, आज सुबह ED की टीम PPPYL Cyber App Fraud case की जांच करने दिल्ली के बिजवासन इलाके में पहुंची थी.  यहां ED की टीम पर आरोपी अशोक शर्मा और उसके परिवार के लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में ED के असिस्टेंट डायरेक्टर घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. वहीं,  हमले के दौरान एक आरोपी फरार हो गया. 

इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं.  स्थानीय पुलिस स्थिति को संभालने के लिए पहुंची है. अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत उपाय किए गए. वहीं, पुलिस ने फरार फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. 

दर्ज कराई गई FIR 

इस घटना को लेकर FIR दर्ज का दी गई है. FIR में कहा गया है कि जब अधिकारी छापेमारी कर रहे थे, तभी उनपर हमला हो गया. पुलिस ने बताया कि हमले के दौरान कुर्सी भी उठाकर मारी गई है. पुलिस को मौके पर टूटी हुई कुर्सी मिली हैं.पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला करने वाले कौन थे. उनकी तलाश की जा रही है.  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *