Sports

दिल्ली में जिम मालिक के मर्डर के वक्त मर्सेडीज में बैठी थी वो! कौन है यह ‘मिस्ट्री गर्ल’?


Latest and Breaking News on NDTV

नादिर शाह पर लूटपाट और हत्या के प्रयास समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. शाह ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 में साझेदारी में जिम चलाता था. शाह का दुबई में भी कारोबार था. बताया जाता है कि उसकी दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों से जान-पहचान थी. उसके परिवार में मां और दो भाई हैं. शाह के पिता अफगानिस्तान के मूल निवासी थे और कई साल पहले दिल्ली आकर बस गए थे.

चार लोगों की हुई गिरफ्तारी

हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने अभी तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इन चारों पर हमलावरों को साजोसामान मुहैया कराने का शक है. विशेष प्रकोष्ठ का एक दल उनसे पूछताछ कर रहा है.” गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी नितलेश तिवारी, विशाल वर्मा और आकाश यादव तथा हरियाणा के सोनीपत निवासी नवीन बालियान के रूप में हुई है. इनके पास से दो पिस्तौल और आठ कारतूस जब्त किये गये हैं. अधिकारी ने कहा कि दो और लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की गई है लेकिन मुख्य हमलावर अभी फरार है.

पुलिस को इस मामले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा के गुर्गों के शामिल होने का संदेह है.  सूत्रों ने बताया कि घटना के समय दिल्ली पुलिस की एक आतंकवाद निरोधक इकाई के कुछ अधिकारी भी जिम में थे जो एक मुखबिर से मिलने गए थे.

पुलिस ने बताया कि शाह पर एक व्यक्ति ने गोलियां चलाईं जिसमें उसे तीन से चार गोलियां लगीं. वह अपने ‘शार्क्स जिम’ के बाहर किसी से बात कर रहा था तभी रात करीब 10 बजकर 44 मिनट पर उस पर कई गोलियां बरसाई गईं.  पुलिस को संदेह है कि हमलावर का एक साथी मोटरसाइकिल से वहां उसका इंतजार कर रहा था और घटना के बाद हमलावर अपने साथी के साथ फरार हो गया.

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली हमले की जिम्मेदारी

घटना के कुछ ही देर बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर बने एक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कथित वीडियो पोस्ट कर शाह पर हमले की जिम्मेदारी ली गई. पोस्ट में लिखा है कि ‘‘जेल में बंद समीर बाबा ने हमले का निर्देश दिया था क्योंकि शाह उनके कारोबार में परेशानी खड़ी कर रहा था. जो भी हमारे विरोधियों की मदद करेगा और हमारे सामने परेशानी खड़ा करेगा, उसे इसी तरह गोली मार दी जाएगी.” पोस्ट में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी ‘‘रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़, गोगी गिरोह और काला राणा गिरोह” के नाम का जिक्र है.

ये भी पढ़ें- दरवाजे पर इंतजार करती रहीं ममता और फिर बिना मिले चले गए डॉक्टर
 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *