दिल्ली बेबी केयर सेंटर अग्निकांड के बाद से मालिक नवीन किची फरार, FIR दर्ज
Delhi Baby Care Center Fire: दिल्ली के विवेक विहार स्थित न्यू बॉर्न बेबी केयर हॉस्पिटल का मालिक पश्चिम विहार निवासी नवीन किची फरार हो गया है. दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि अस्पताल के मालिक पर धारा 336 और धारा 304ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.