दिल्ली की हवा देश में सबसे खराब, बिहार में छठ से पहले ठंड ने दी दस्तक; जानें देश के मौसम का हाल
नई दिल्ली:
दिल्ली में मंगलवार को समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 382 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है. यह देश में वायु गुणवत्ता का सबसे खराब स्तर था. आंकड़े के अनुसार, दिल्ली के 15 निगरानी स्टेशन में वायु गुणवत्ता का स्तर को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया, जहां एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया.
राष्ट्रीय राजधानी में अब तक रात का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया क्योंकि सुबह और शाम के समय घने कोहरा और धुंध छाई रही. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम है. राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 382 दर्ज किया गया, जबकि पिछले दिन यह 316 रहा था.
देश के अन्य हिस्सों एक्यूआई कई जगह ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया, हालांकि वहां एक्यूआई तब भी राजधानी से बेहतर है. तेलंगाना के बहादुरपुरा में वायु गुणवत्ता 335, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 302, नोएडा में 313 और हरियाणा के सोनीपत में 321 रहा.
बिहार में ठंड ने दी दस्तक
बिहार की बात करें तो मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस बार नवंबर के पहले हफ्ते में तापमान काफी अधिक है. आमतौर पर इस समय तक न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम हो जाता था, लेकिन अभी यह 20 डिग्री से ऊपर बना हुआ है.
मौसम विभाग का कहना है कि अभी बिहार में मौसम साफ रहेगा. धीरे-धीरे ठंड का असर दिखेगा. 4 नवंबर के बाद से तापमान में गिरावट के संकेत हैं. 15 नवंबर के बाद से राज्य में ठंड का असर पूरी तरह से दिखने लगेगा. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में बिहार के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. अगले एक हफ्ते तक मौसम में बहुत अधिक बदलाव की संभावना नहीं है.
उत्तर प्रदेश में कोहरे की एंट्री
पूर्वी यूपी में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है.सोमवार को प्रदेश के उत्तरी पूर्वी हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं.पुरवाई हवा में नमी की मौजूदगी के असर से इन इलाकों में कोहरे का असर भी देखने को मिलेगा.साथ ही अगले दो-तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिल सकती है.सोमवार की सुबह राजधानी लखनऊ सहित आसपास के कुछ जिलों में कोहरे की हल्की चादर देखने को मिली. आमतौर पर इस समय तक न्यूनतम तापमान 21 डिग्री से कम हो जाता था, लेकिन अभी यह 22 डिग्री से ऊपर बना हुआ है.
हिमाचल प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने 123 साल में तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ा है. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 123 साल में तीसरा सबसे शुष्क अक्टूबर रहा, जिसमें 97 फीसदी बारिश की कमी रही. इस महीने में राज्य में सामान्य 25.1 मिमी की तुलना में 0.7 मिमी बारिश हुई है. आंकड़ों पर नजर डालें तो अक्टूबर माह में हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, कुल्लू और चंबा में 100 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है.
शिमला और लाहौल-स्पीति में 99 प्रतिशत, किन्नौर में 98 प्रतिशत, कांगड़ा में 94 प्रतिशत, मंडी में 83 प्रतिशत और ऊना में 54 प्रतिशत कम बारिश हुई है. हिमाचल प्रदेश में 1901 के बाद से अक्टूबर के माह में तीसरी बार सबसे कम बारिश हुई है.
तमिलनाडु: 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी, भारी बारिश का अनुमान
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने तमिलनाडु के 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिनों में भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती प्रणाली और समुद्र के ऊपर ऊपरी हवा के परिसंचरण के कारण इन जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने कहा कि मन्नार की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण कमजोर हो गया है, जबकि दक्षिण आंध्र तट से दूर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर ऊपरी हवा का परिसंचरण बना हुआ है.