दिल्ली की राजनीति में होगी प्रमोद सावंत की एंट्री? जानें क्या बोले गोवा के सीएम
Pramod Sawant In Ideas of India Summit 2025: एबीपी नेटवर्क के खास कार्यक्रम आइडियाज ऑफ इंडिया शिखर सम्मेलन 2025 में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज शुक्रवार (21 फरवरी, 2025) को शिरकत की. इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या वो दिल्ली राजनीति में आना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि गोवा एक छोटी जगह है और वो वहीं खुश हैं.
पूर्व रक्षा मंत्री और बीजेपी के दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के दिल्ली की राजनीति में आने पर सीएम सावंत ने कहा कि वो एक बहुत बड़े नेता थे. गोवा जैसे छोटे राज्य का नेतृत्व करना मेरे लिए गौरव की बात है.
गोवा में विकास को लेकर क्या बोले सीएम सावंत?
उन्होंने कहा, ‘गोवा के अंदर पिछले 10 सालों पर बहुत काम हुआ और विकास हुआ. पिछले पांच सालों में गोवा में इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत काम हुआ है. गोवा खुद में एक ब्रांड है और उसे किसी इंटरनेशनल ब्रांड की जरूरत नहीं है.’ प्रमोद सावंत ने आगे कहा, ‘लोगों को लगता था कि गोवा के अंदर सिर्फ समंदर और चर्च हैं. मुझसे पूछा जाता था कि गोवा के अंदर मंदिर नहीं हैं क्या? मैं उनसे कहता था कि गोवा में 70 प्रतिशत आबादी हिंदू है और हमारे यहां ऐतिहासिक मंदिर हैं. अब जब लोग गोवा घूमने आते हैं तो लोग चर्च के साथ-साथ मंदिर भी घूमने जाते हैं.’