दिल्ली की बजइंतजामी के बेसमेंट में डूब गए 3 होनहारों के IAS के सपने

नई दिल्ली :
अपने बच्चों को बड़ी ही हसरतों से पाल-पोसकर मां-बाप बड़ा करते हैं और उन्हें अकेले दिल्ली इसलिए भेजते हैं कि उनका बच्चा जीवन में कुछ बेहतर कर सके. हालांकि तीन परिवारों के सपने अब सपने ही रह गए हैं. दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव IAS अकादमी के बेसमेंट में पानी भरने और उसमें डूबने से तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई. यह तीनों ही आईएएस बनने का सपना लेकर दिल्ली आए थे, लेकिन बदइंतजामी की भेंट चढ़ गए. इस मौके पर छात्रों का रोष भी फूटा और उन्होंने जमकर नारेबाजी की. हालांकि यह तीन जिंदगियां अब कभी वापस नहीं आ सकेंगी.
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें करीब सवा सात बजे फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें शनिवार शाम करीब सवा सात बजे बेसमेंट में छात्रों के फंसे होने की सूचना मिली थी. बचाव अभियान शुरू होने के कुछ घंटे बाद दो छात्राओं के शवों को बरामद किया गया और उसके कुछ घंटे बाद छात्र का शव बरामद हुआ.
#WATCH | Old Rajender Nagar incident | Delhi: Fire Officer Atul Garg says, “… A total of 5 fire vehicles reached the sport after we received the information at around 7.15 pm… We pumped the water out and recovered the dead bodies of two girls. Around three children were… pic.twitter.com/p453wAD21L
— ANI (@ANI) July 27, 2024
इसी कोचिंग संस्थान के पास में ही रहने वाली शालू शर्मा ने बताया कि बेसमेंट में पानी भरा हुआ था. 9 बजे पानी निकालने का काम शुरू हुआ, उसके पहले कोई नहीं आया था. उन्होंने कहा कि बच्चों के फंसने के चार घंटे बाद काम शुरू हुआ है, चाहते तो बच्चे को बचा सकते थे.
हादसे के वक्त लाइब्रेरी में थे 30 से 40 बच्चे
बेसमेंट में 150 छात्रों की क्षमता की लाइब्रेरी है. हादसे के वक्त 30 से 40 बच्चे लाइब्रेरी में मौजूद थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक शाम को बारिश होने से जलभराव हुआ और बराबर से जा रहे नाले की दीवार टूट गई और पानी भरने लगा. लाइब्रेरी से निकलने का ही एक ही रास्ता था.
बदइंतजामी पर फूटा छात्रों का आक्रोश
मौके पर मौजूद छात्रों को दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम को लेकर जबरदस्त गुस्सा है. छात्रों ने मौके पर जमकर नारेबाजी की और इस बदइंतजामी को लेकर अपना रोष जताया है.
डीसीपी हर्षवर्धन ने छात्रों से घटनास्थल पर नहीं आने का अनुरोध किया और कहा कि इससे बचाव सेवाओं में बाधा उत्पन्न होगी. उन्होंने छात्रों को कहा कि हम उनका दर्द समझते हैं, लेकिन घटनास्थल पर आना कोई समाधान नहीं है.
ये भी पढ़ें :
* दिल्ली : बारिश के बाद कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, डूबने से 3 स्टूडेंट्स की मौत, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
* “अगर समय रहते…”: दिल्ली बेसमेंट हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई 3 स्टूडेंट्स की की मौत की असल वजह
* बेसमेंट में अचानक भरने लगा पानी, कुछ समझ न पाए छात्र; दिल्ली के कोचिंग सेंटर में कैसे गई तीस स्टूडेंट्स की जान; जानिए हुआ क्या