Fashion

'दिमाग ठीक कर दूंगा और ऑफिस से उठाकर लाऊंगा', ये किस पर भड़क गए BJP नेता संगीत सोम



<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और पूर्व एमएलए संगीत सोम ने एआर को धमकी दे डाली. उन्होंने सीधे कहा कि दिमाग ठीक कर दूंगा जरा सी गड़बड़ी चुनाव में हो गई तो. यह मामला मेरठ में सकौती गन्ना समिति के चुनाव से जुड़ा हुआ है, चर्चा चल रही है कि एआर ने किसी के दबाव में कुछ नामांकन पत्रों में खेल कर दिया और यही शिकायत संगीत सोम तक पहुंच गई और वो भड़क उठे.</p>
<p style="text-align: justify;">यूपी में इस समय सहकारी गन्ना समितियों के डेलिगेट्स के चुनाव चल रहे हैं. इसको लेकर तमाम तरह के आरोप भी लग रहें हैं. एआर कॉपरेटिव दीपक थरेजा पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव अधिकारी को फोन करके पांच बजे के बाद भी कुछ नामांकन पत्र दाखिल करने को कह दिया. इसको लेकर हंगामा हो गया और ये शिकायत पूर्व एमएलए संगीत सोम तक पहुंच गई. पूर्व एमएलए संगीत सोम ने एआर दीपक थरेजा को फोन मिला दिया और कहा कि मिस्टर एआर मुझे तीसरी आंख न खोलनी पड़े इस बात का ध्यान रखना. दिमाग ठीक कर दूंगा यदि चुनाव में कोई गडबड़ी हुई तो ऑफिस से उठा लाउंगा जहां इलेक्शन हो रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मेरे बारे में जितना समझा रहा हूं उतना समझ लो- संगीत सोम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">नामांकन में शिकायतों की भरमार हुई तो बीजेपी के पूर्व एमएलए संगीत सोम ने कॉपरेटिव के एआर दीपक थरेजा को फोन मिला दिया. धमकी भरे अंदाज में बोले, तुम्हें पता है मेरे बारे में किसी की सुनता नहीं हूं, जितना समझा रहा हूं उतना समझ लो. जरा सी गडबड़ हो गई तो दिमाग ठीक कर दूंगा. ऑफिस से उठाकर लाउंगा जहां इलेक्शन हो रहा है, शर्म नहीं आती किससे बात कर रहे हो. पांच बजे के बाद कैसे पर्चा एक्सेप्ट कर लोगे तुम, तुमने कैसे कहा निर्वाचन अधिकारी को पर्चा एक्सेप्ट कर लो.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बातचीत का ऑडियो</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऑडियो में पूर्व एमएलए संगीत सोम की बताई जा रही है और दूसरी तरफ बात करने वाला शख्स कॉपरेटिव के एआर दीपक थरेजा बताए जा रहें हैं. जिस वक्त पूर्व एमएलए संगीत सोम कॉपरेटिव एआर को धमका रहे थे तो वो दबी आवाज में बात करने लगे. कहने लगे सर बताइए तो सही क्या हो गया, &nbsp;किन जैसे ही संगीत सोम ने आरोप लगाया कि तुमने पांच बजे के बाद कैसे पर्चा एक्सेप्ट करने को कहा था तो आरोपों से इनकार करने लगे और उनकी आवाज धीमी हो गई.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>संगीत सोम और एआर दीपक ने नहीं उठाया फोन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि हम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करते हैं. इस ऑडियो के बारे में जब हमने पूर्व एमएलए संगीत सोम से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और एआर दीपक थरेरा ने भी फोन नहीं उठाया. लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और सुर्खियां बटोर रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/dussehra-2024-a-procession-of-lankapati-dashanan-ravana-is-taken-out-in-prayagraj-ann-2793332">यूपी के इस शहर में निकलती है रावण की शोभायात्रा, सड़कों पर दिखती है दशानन की मायावी सेना</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *