Sports

दाह संस्कार, मृत्यु भोज… इंश्योरेंस के 2 करोड़ रुपये के लालच में बाप ने रची बेटे की मौत की साजिश



आपने कई मामले ऐसे देखे होंगे, जिसमें कर्ज से मुक्ति के लिए लोग कैसे-कैसे फर्जीवाड़ा का सहारा लेते हैं. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है दिल्ली देहात के नजफगढ़ इलाके से. जहां इंश्योरेंस की मोटी रकम लेने के लिए एक करोड़ का इंश्योरेंस करवाया गया. बीमा की डबल राशि लेने के लिए फर्जी एक्सीडेंट भी करवाया गया और फर्जी मौत बताकर फर्जी दाह संस्कार करके गांव में तेरहवीं करवाकर लोगों को भोज भी दिया गया.

लेकिन जब मामला पुलिस में FIR दर्ज करने और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पहुंचा तो पोल खुल गई. इस मामले में पुलिस ने चीटिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब आरोपी जमानत के लिए कोर्ट का चक्कर लगा रहा है. 

5 मार्च की रात नजफगढ़ में एक्सीडेंट की दी गई थी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार 5 मार्च की देर रात नजफगढ़ के फिरनी रोड पर एक एक्सीडेंट की जानकारी पुलिस को दी गई थी. जिसमें दो बाइक की टक्कर बताई गई, पहले तो इसमें एक शख्स को घायल दिखाया गया. बाद में उसकी मौत बता दी गई और उसके पिता और दूसरे लोग मिलकर गढ़ गंगा में जाकर दाह संस्कार दिखाकर गांव में रहने वाले लोगों में यह बाद फैला दी.

गांव वालों को तेरहवीं का भोज भी खिलाया

उसके बाद तेरहवीं करके गांव के लोगों को भोज भी खिला दी. जिससे लोगों में विश्वास हो गया की एक्सीडेंट में मौत हो गई और बॉडी काफी खराब हो गई थी इसलिए गढ़ गंगा में दाह संस्कार कर दिया. वहां से दाह संस्कार करने का सर्टिफिकेट भी ले लिया.

इन्हें विश्वास था कि एक करोड़ के बदले दो करोड़ इश्योरेंस कंपनी से मिलेगा. क्योंकि एक्सीडेंट में मौत होने पर डबल अमाउंट मिलता है. 

पुलिस डॉक्यूमेंट की जरूरत आने पर फंसा मामला

लेकिन जब इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए आगे प्रोसेस शुरू हुए तो मामला पुलिस के डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ा. फिर नकली मृतक का वकील बनकर एक शख्स और आरोपी बाइक सवार थाना पहुंचे और उन्हें बताया कि इस तरह से एक्सीडेंट हुआ था. जिसमें युवक की मौत हो गई थी और उसकी तेरहवीं हो गई है.

एक्सीडेंट में नकली युवक को लेकर पहुंचे थाने

गढ़ गंगा में दाह संस्कार भी कर दिया गया है. साथ ही यह भी बताया कि जिस आरोपी की बाइक से टक्कर हुई है, उसे भी पुलिस के सामने लाया है. उस नकली आरोपी युवक ने भी कहा कि हां उसकी बाइक से टक्कर हुई थी. लेकिन जब नजफगढ़ थाना की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो फिर बातचीत में और पूरे मामले के सीक्वेंस में उन्हें गड़बड़ी दिखाई पड़ने लगी.

कई दिनों की छानबीन हुई तो पूरे षड्यंत्र का पता चल गया और नजफगढ़ पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है. अब आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *