तेल अवीव में मोसाद हेडक्वार्टर पर दागी मिसाइल, हिज्बुल्लाह का इजरायल में हमले का दावा | Hezbollah claims attack in Israel, says

इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच संघर्ष जारी है. हिज्बुल्लाह ने दावा किया है कि तेल अवीव में मोसाद हेडक्वार्टर पर उसकी तरफ से मिसाइल दागे गए हैं. इधर इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ ‘सीमित, स्थानीय और लक्षित’ जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है. इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के साथ फोन पर बातचीत में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने वॉशिंगटन का समर्थन दोहराया. हालांकि उन्होंने इजरायल-लेबनान सीमा के दोनों ओर नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक कूटनीतिक समाधान की जरुरत पर बल दिया.