‘तुरंत छोड़ दो इजरायली बॉर्डर’, हमले के बाद भारतीय दूतावास ने जारी किया अलर्ट
Israel Missile Attack: इजरायल के मार्गलियॉट के पास हुए टैंक अटैक के बाद भारतीय दूतावास ने मंगलवार (5 एडवाजरी जारी की. इसमें भारतीयों को इजरायली बॉर्डर छोड़ने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी घई है.
इजरायल में स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाजरी में लिखा कि मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए इज़रायल में सभी भारतीय नागरिकों विशेष रूप से उत्तर और दक्षिण में बॉर्डर के एरिया में काम करने करने या आने वाले लोगों को देश के भीतर सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित होने की सलाह दी जाती है.
दूतावास ने आगे कहा कि हम भारतीयों की सुरक्षा को लेकर इजरायल के अधिकारियों के संपर्क में हैं.