Fashion

ताजनगरी आगरा में अगले चार दिन होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट



<p style="text-align: justify;"><strong>Agra Rain News:</strong> ताजनगरी आगरा का मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन आगरा सहित आसपास के जिलों में बारिश का अनुमान है. बारिश के बाद उमस और गर्मी से राहत मिल सकती है. हालांकि अभी आगरा में धूप छाई हुई है. पर बादल भी आसमान में नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिन झमाझम बारिश हो सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;">आगरा सहित मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी में भी बारिश का अनुमान जताया गया है. पिछले काफी दिनो से ताजनगरी वासी भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे है. हालांकि कुछ दिन पूर्व हुई बारिश से राहत मिली थी और और मौसम सुहाना हो गया था, पर फिर से आसमान से धूप बरस रही है. बारिश के अनुमान से भीषण गर्मी और तेज धूप से राहत मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद अनुमान जताया जा रहा है कि फिर से ताजनगरी का मौसम सुहाना होगा और आगरा वासी खुलकर मौसम का आनंद ले सकेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मौसम विभाग ने बारिश का जताया अनुमान&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पिछले समय में भीषण गर्मी ने सभी का हाल बेहाल कर दिया था और लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए थे. पिछले दिनों सूरज की तेज किरणों ने ताजनगरी को झुलसा कर रख दिया था और आगरा की जमीन तप रही थी. अब मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है. आखिरकार लोगों का इंतजार खत्म होगा और काले घने बादल आयेंगे और झूमकर बरसेंगे, जिससे आगरा वासी को राहत मिलेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बारिश को लेकर अलर्ट जारी&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भीषण गर्मी के बीच दिन के वक्त आगरा की सड़कें मानों सुनसान हो जाती थी. आगरा में आज का मौसम ऐसा है कि धूप खिली हुई है और बादल भी छाए हुए हैं. अब मानसून की बारिश का इंतजार है. अब आसमान से तेज धूप नहीं बल्कि बारिश की बूंदों की जरूरत है . मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चार दिन का अलर्ट जारी किया है, तो उम्मीद जताई जा रही है कि भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है.<span class="Apple-converted-space">&nbsp;</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="यूपी में श्मशान घाट में बंट रहा था सरकारी राशन, मामला बढ़ता देख सुपरवाइजर ने बताई पूरी कहानी" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/basti-anganwadi-ration-crematorium-distributed-seeing-matter-escalate-supervisor-told-whole-story-ann-2727633" target="_self">यूपी में श्मशान घाट में बंट रहा था सरकारी राशन, मामला बढ़ता देख सुपरवाइजर ने बताई पूरी कहानी</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *