News

तमिलनाडु में बड़ा ट्रेन हादसा! मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस, पटरी से उतरे 13 डिब्बे


Mysore-Darbhanga Train Accident: तमिलनाडु में शुक्रवार (11 अक्टूबर) को एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. तिरुवल्लूर में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई जिसमें कम से कम 20 लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई, जबकि 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली स्थित रेलवे वॉर रूम से तमिलनाडु रेल हादसे के बाद स्थिति पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने रेलवे अधिकारियों से बात की है और उन्हें सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

साउथ वेस्ट रेलवे के मुख्य अधिकारी ने क्या कहा?

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, “ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशनों (चेन्नई से 46 किमी) के बीच चेन्नई-गुड्डूर सेक्शन में लगभग 20.30 बजे कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशन पर पीछे से मालगाड़ी से टकरा गई. इसके कारण इंजन के बगल में खड़ी पार्सल वैन में आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड ने बुझा दिया. कुल 12-13 डिब्बे पटरी से उतर गए. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सभी घायल यात्रियों को आगे के इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है. दोनों दिशाओं में ट्रेनों की आवाजाही बंद है.”

इन ट्रेनों के बदले गए रूट

तमिलनाडु में ट्रेन की टक्कर के कारण 12621 चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस, 13352 एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस, 12664 तिरुचिरापल्ली हावड़ा एक्सप्रेस, 07696 रामागुंडम सिकंदराबाद स्पेशल, 06063 कोयंबटूर धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी, 13351 धनबाद अलप्पुषा़ एक्सप्रेस और 02122 जबलपुर मदुरई एक्सप्रेस ट्रेन के रूट मे बदलाव किया गया है.

कब और कैसे हुआ हादसा?

यह घटना रात 8:27 बजे के आसपास उस वक्त हुई, जब एक्सप्रेस ट्रेन पोन्नेरी स्टेशन से गुजर रही थी. ट्रेन के लूप लाइन में एंट्री करते ही चालक दल को जोरदार झटका लगा. इसके बाद उसी लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टक्कर हो गई. 

दुर्घटना के कारण चेन्नई-विजयवाड़ा मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया है और अधिकारी सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं. घटनास्थल पर सहायता के लिए चेन्नई सेंट्रल से एक मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल भेजा गया है. दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक, चेन्नई डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

सहायता के लिए यात्री और उनके परिजन चेन्नई डिवीजन के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं, जो इस तरह हैं- 

हेल्प लाइन नंबर 1: 04425354151

हेल्प लाइन नंबर 2: 04424354995

हेल्पलाइन नंबर 3: 04425330952
हेल्पलाइन नंबर 4: 044-25330953

ये भी पढ़ें: Surat: रेलवे कर्मचारियों ने ही गढ़ दी ट्रेन एक्सीडेंट की मनगढ़ंत कहानी, प्लान जानकर उड़ जाएंगे होश





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *