डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ, जानिए शपथ ग्रहण से जुड़ी बड़ी बातें
वाशिंगटन:
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने आज शपथ ग्रहण की. 35 शब्दों की शपथ के बाद ट्रंप दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क कहे जाने वाले अमेरिका के लिए फैसले ले सकेंगे. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण के बाद क्या करेंगे, यह सवाल न सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनिया के तमाम मुल्कों के जेहन में तैर रहा है. ट्रंप जिस तरह से काम करते हैं. उसका असर दुनिया के दूसरे मुल्कों पर पड़ना भी तय माना जा रहा है. ट्रंप के हालिया बयानों को लेकर भी यह देखने को मिल रहा है. नई ऊर्चा और उत्साह के साथ अमेरिका की सत्ता पर काबिज हुए हैं. ट्रंप के शपथ ग्रहण से जुड़ी 10 बड़ी बातें:
शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप ने कहा कि आज से हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में सम्मान हासिल करेगा. हम हर देश के लिए ईर्ष्या का विषय होंगे और हम अब किसी को अपना फायदा नहीं उठाने देंगे. ट्रंप प्रशासन के हर एक दिन के दौरान, मैं बहुत आसानी से अमेरिका को पहले स्थान पर रखूंगा. हम अपनी संप्रभुता को फिर से हासिल करेंगे.
उन्होंने कहा कि अमेरिका का स्वर्ण युग अभी शुरू हो रहा है. मैं अमेरिका को पहले स्थान पर रखूंगा. हम पहले से कहीं अधिक महान होंगे और न्याय विभाग का दुरुपयोग खत्म करेंगे.
इस दौरान ट्रंप पिछली बाइडेन सरकार पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने विदेशी सीमाओं पर खर्च किया है. साथ ही कहा कि शिक्षा प्रणाली बच्चों से कह रही है कि वे हमसे नफरत करें.
ट्रंप को अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने शपथ दिलाई. ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले जेडी वेंस ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली.
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेते ही उन्हें गन सेल्यूट दिया गया.
डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण से पूर्व जो बाइडेन से शिष्टाचार भेंट के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे. बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया. इस दौरान बाइडेन ने अपनी पत्नी जिल बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का गर्मजोशी से स्वागत किया.
विदेश मंत्री एस जयशंकर भी पहुंचे
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं. जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज वाशिंगटन डीसी में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री, और प्रधानमंत्री के विशेष दूत के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’
पीएम मोदी का संदेश देंगे जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक पत्र लेकर गए हैं. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि जयशंकर ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के तौर पर पहुंचे.
अमेरिकी दिगगज भी पहुंचे शपथ में
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और लॉरा बुश भी पहुंचे. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समारोह में शामिल हुए.
टिकटॉक के सीईओ भी दिखे
ट्रंप के शपथ समारोह में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, मेटा के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और एप्पल के सीईओ टिम कुक भी पहुंचे. इसके साथ ही टिकटॉक के सीईओ शाउ जी च्यू (Shou Zi Chew) भी ट्रंप के शपथग्रहण में खासतौर पर मौजूद थे.