‘डॉक्टर ने आतिशी को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन…’, अनशन पर AAP का दावा
Delhi Water Crisis News: दिल्ली में पानी संकट को लेकर भूख हड़ताल के चौथे दिन जल मंत्री आतिशी की तबीयत खराब हो गई. इसके बावजूद उन्होंने अनशन स्थल से हटने से इनकार कर दिया है. डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने का सुझाव दिया है.
दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी दिलाने के लिए जल मंत्री @AtishiAAP जी का ‘अनिश्चितकालीन अनशन’ चौथे दिन भी है जारी
दिल्ली का सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है। हरियाणा की BJP सरकार ने दिल्ली के हक़ का 100 MGD अर्थात 46 करोड़ लीटर से ज़्यादा पानी रोक रखा है। यह एक दिन में 28 लाख… pic.twitter.com/GHqBAleXA9
— AAP (@AamAadmiParty) June 24, 2024