डाॅ भीमराव अंबेडकर पर बयान को लेकर बवाल जारी, बीजेपी बोली- कांग्रेस ने हमेशा उनका अपमान किया
<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu Kashmir News:</strong> डॉ भीमराव अंबेडकर पर मचे घमासान के बीच बीजेपी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भीमराव अंबेडकर का अपमान किया.</p>
<p style="text-align: justify;">बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग ने कहा कि कांग्रेस आजादी से पहले, आजादी के बाद, डॉ भीमराव अंबेडकर के जिंदा रहते और उनके स्वर्ग सिधारने के बाद भी लगातार उनका अपमान करती रही और हमेशा उनके विचारों का विरोध किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस सरकार में भी हुआ अंबेडकर का अपमान- तरुण चुग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">चुग ने कहा, ”देश की आजादी से पहले भी अंबेडकर का अपमान किया गया और आजादी मिलने के बाद भी कांग्रेस सरकार में उनका अपमान ही हुआ." </p>
<p style="text-align: justify;">तरुण चुग ने दावा किया कि इतिहास में अगर आप उनका इस्तीफा पढ़ें तो आपको स्पष्ट होगा कि पंडित नेहरू की मानसिकता डॉ भीमराव अंबेडकर के कितने खिलाफ थी, साथ ही यह आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अंबेडकर से जबरन इस्तीफा लिया.</p>
<p style="text-align: justify;">चुग ने कहा कि नेहरू और इंदिरा गांधी ने स्वयं भारत रत्न लिया, डॉ भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया. देश के पहले चुनाव में भीमराव अंबेडकर के खिलाफ जिस व्यक्ति को खड़ा करके भीमराव अंबेडकर को हराया गया था, उसे कांग्रेस द्वारा भारत रत्न दिया गया. </p>
<p style="text-align: justify;">तरुण चुग ने कहा कि आज कांग्रेस के लोग घड़ियाली आंसू बाहर रहे हैं. मैं पूछता हूं राहुल गांधी से कि राजीव गांधी ने देश के सदन के अंदर आरक्षण का विरोध नहीं किया? वंचितों को आरक्षण देने की बात का विरोध किया, मंडल कमीशन का विरोध नहीं किया, इंदिरा गांधी ने मंडल कमीशन और आरक्षण की सिफारिश को दबा कर रखा.</p>
<p style="text-align: justify;">जम्मू कश्मीर में आरक्षण पर उठे विवाद पर पूछे गए सवाल पर तरुण चुग ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का नसीहत देते हुए कहा कि देश संविधान से चलता है. उन्होंने आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने तो दलितों के अधिकार तक छीन रखे थे, वाल्मीकि भाई का बच्चा सरकार के अधिकारों से वंचित था. एससी, एसटी, पहाड़ी, गुर्जर, बकरवाल के अधिकार छीन कर रखे थे.</p>
<p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें-</p>
<p style="text-align: justify;"><a title="’उमर अब्दुल्ला सरकार की विकास कार्यों में नहीं है कोई दिलचस्पी’ बीजेपी का बड़ा आरोप" href="https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-kashmir-bjp-leader-sat-sharma-attaks-on-abdullah-government-over-development-work-2848467" target="_self">’उमर अब्दुल्ला सरकार की विकास कार्यों में नहीं है कोई दिलचस्पी’ बीजेपी का बड़ा आरोप</a></p>
Source link