डरी सहमी रहने वाली 'कुबूल है' की 'हुमैरा' का बदला लुक, केतकी कदम की लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस कहेंगे 'क्या यह वही हैं'
टेलीविजन के कई शोज ऐसे रहे हैं, जो बंद होने के बाद भी हमारे जहन में बसे हुए हैं. उन्हीं में से एक है ज़ी टीवी का फेमस डेली सोप कबूल है, जिसमें हुमैरा नाम की यंग लड़की का किरदार निभाने वाली केतकी कदम को आप सभी जानते होंगे? लेकिन इतने सालों में केतकी कदम का लुक कितना बदल गया और वो अब कैसी दिखने लगी हैं. आइए हम आपको दिखाते हैं उनकी पहले की और अब की कुछ तस्वीरें.
इस फोटो को ध्यान से देखिए, कबूल है सीरियल के दौरान डरी, सहमी, घबराई सी यह लड़की कोई और नहीं बल्कि केतकी कदम ही हैं, जो कुबूल है सीरियल में एक सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाती थीं.
<script
अब जरा केतकी की इस तस्वीर पर नजर डालें, जिसमें दुल्हन के लिबास में लाल रंग का जोड़ा पहने गजब की खूबसूरत लग रही हैं और अपनी अदाओं से सभी को इंप्रेस कर रही हैं.
<script
बता दें कि केतकी कदम का जन्म 2 जुलाई 1991 को पुणे महाराष्ट्र में हुआ था. उन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी से ही बीकॉम की डिग्री हासिल की और इस बीच उन्हें टीवी पर बड़ा ऑफर मिला
<script
उन्होंने 2014 में कुबूल है में हुमैरा नाम की लड़की का किरदार निभाया, जिसमें हुमैरा आयान नाम के लड़के को प्यार करती थी और दोनों के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग इस सीरियल में दिखाई गई थी.
<script
इतना ही नहीं केतकी कदम 2013 में महाभारत में भी राधा के रूप में नजर आ चुकी हैं, जिसमें उनके किरदार को बहुत पसंद किया गया था. लेकिन उन्हें असली लोकप्रियता कुबूल है सीरियल में हुमैरा सिद्धकी के रोल से मिली.
<script
केतकी कदम पिछले कुछ समय से टेलीविजन से भले ही दूर है, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 65000 से ज्यादा फॉलोअर्स है और अपने फैंस के लिए केतकी अक्सर अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss