News

टेलीविजन की सुपरहिट फिल्म में 40 साल की एक्ट्रेस बनी थी 57 साल के हीरो की मां, लेकिन सिनेमाघरों में पड़े थे दर्शकों के लाले



साल 1999 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया लेकिन फिर भी इस फिल्म को लेकर खूब चर्चा हुई. सूर्यवंशम टीवी पर सबसे अधिक बार दिखाई जाने वाली फिल्म है. फिल्म में अमिताभ डबल रोल में नजर आते हैं और उनकी पत्नी का किरदार साउथ की एक्ट्रेसेस सौंदर्या और जया सुधा ने निभाया है. फिल्म में अनुपम खेर और मुकेश ऋषि जैसे कलाकार भी थे. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई और इसके पीछे फिल्म में एक्टर्स की गलत कास्टिंग को वजह माना जाता है.

फिल्म के फ्लॉप होने की ये बताई जाती है वजह

फिल्म में अमिताभ ने पिता यानी ठाकुर भानु प्रताप और बेटे हीरा ठाकुर का डबल रोल निभाया है. फिल्म में हीरा की पत्नी बनीं राधा का किरदार सौंदर्या ने निभाया था और भानु प्रताप की पत्नी शारदा का किरदार जया सुधा ने निभाया था. माना जाता है कि इस फिल्म के लिए पहले मेकर्स पिता और पुत्र की रियल लाइफ जोड़ी यानी अमिताभ और अभिषेक को कास्ट करना चाहते थे. फिल्म में कास्टिंग ठीक न हो पाने को ही इसके फ्लॉप होने की बड़ी वजह माना जाता है.

40 साल की जया सुधा बनी थीं 57 साल के अमिताभ की मां

फिल्म की रिलीज के वक्त अमिताभ 57 साल के थे जबकि उनके अपोजिट काम कर रही सौंदर्या उम्र में उनके काफी छोटी थीं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को उतनी पसंद नहीं आई. वहीं 40 साल की जया सुधा फिल्म 57 साल के अमिताभ की मां के रोल में नजर आती हैं. सिनियर अमिताभ के अपोजिट राखी या वहीदा रहमान जैसी एक्ट्रेसेस की जोड़ी अच्छी नजर आती. इसके अलावा अमिताभ को यंग कॉलेज जाने वाले लड़के के रूप में दिखाना भी दर्शकों को कुछ रास नहीं आया.

फिल्म में रेखा ने दी थी अपनी आवाज

फिल्म में रेखा कहीं नजर नहीं आती लेकिन उनकी आवाज जरूर सुनाई देती है. फिल्म में जया सुधा और सौन्दर्या की आवाज रेखा ने दी थी. रेखा ने इस फिल्म में वॉयस ऑवर दिया था.

आलिया की सगाई में खुशी कपूर-इब्राहिम अली खान का जश्न



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *