Sports

टेकऑफ करते ही हजारों फीट ऊपर आग का गोला बना विमान, कांप उठी लोगों की रूह, खौफनाक VIDEO वायरल



FedEx Cargo Plane : शनिवार सुबह अमेरिका के नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Newark Liberty International Airport) से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एक फेडएक्स कार्गो विमान (FedEx cargo plane) को आपातकालीन लैंडिंग (emergency landing) करनी पड़ी. यह हादसा तब हुआ जब बोइंग 767-3S2F (Boeing 767-3S2F) विमान के दाहिने इंजन में उड़ान के तुरंत बाद आग लग गई. इस दौरान विमान में तीन लोग सवार थे, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.  

यहां देखें पोस्ट

कैसे हुआ हादसा? (Plane Explodes Into Huge Fireball)

स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे यह विमान नेवार्क से इंडियानापोलिस के लिए रवाना हुआ था. उड़ान भरते ही एक पक्षी टकराने से इंजन में आग लग गई. वीडियो फुटेज में देखा गया कि विमान आग के साथ तेजी से रनवे की ओर वापस आ रहा था. इमरजेंसी क्रू तुरंत हरकत में आया और आग बुझाने में जुट गया. करीब 8:07 बजे विमान की सफल लैंडिंग कराई गई. फेडएक्स और न्यूयॉर्क-न्यू जर्सी पोर्ट अथॉरिटी (New Jersey Port Authority) ने इस आग का कारण बर्ड स्ट्राइक बताया. फेडएक्स प्रवक्ता ने न्यूयॉर्क पोस्ट (New York) को बताया, “फेडएक्स फ्लाइट 3609 के क्रू मेंबर्स ने सूझबूझ दिखाते हुए आपातकालीन स्थिति में सही फैसला लिया और विमान को सुरक्षित लैंड कराया. हम उनके त्वरित एक्शन और राहत टीम के आभारी हैं.” 

रडार पर दर्ज हुआ हादसे का क्षण (FedEx Plane Fire)

इस हादसे का ऑडियो LiveATC पर रिकॉर्ड हुआ, जिसमें पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच बातचीत सुनी जा सकती है. पायलट ने कंट्रोल टॉवर को जानकारी देते हुए कहा, “फेडएक्स 3609, दाहिना इंजन बंद हो गया है, संभवतः बर्ड स्ट्राइक (bird strike during takeoff) की वजह से. हमें तुरंत लौटना होगा.” NBC न्यूज़ के अनुसार, एक चश्मदीद ने विमान के इंजन को “टूटकर गिरते” हुए भी देखा.  

जांच शुरू, एयरपोर्ट पर हलचल (Emergency Landing of US Plane)

घटना के बाद राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने जांच शुरू कर दी है. करीब सुबह 9:30 बजे विमान की पूरी जांच के बाद इसे फिर से इंडियानापोलिस के लिए रवाना किया गया. संघीय परिवहन सचिव सीन डफी ने कहा, “पायलटों की तेज़ सोच और कुशलता से एक बड़ा हादसा टल गया. उनकी त्वरित कार्रवाई की सराहना की जानी चाहिए.” इस घटना के कारण नेवार्क एयरपोर्ट पर थोड़ी देर के लिए सभी उड़ानें रोक दी गईं, लेकिन जल्द ही संचालन फिर से शुरू हो गया. हाल ही में हुई पोटोमैक नदी के ऊपर हेलीकॉप्टर और विमान की टक्कर जैसी घटनाओं के बाद यह हादसा फिर से एयर सेफ्टी को लेकर चिंता बढ़ा रहा है.

ये भी देखें:-इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *