News

‘टीम लेकर वापस इंग्लैंड लौट जाओ नहीं तो ‘, आतंकी पन्नू ने रांची टेस्ट रद्द कराने की धमकी दी, एफआईआर दर्ज


Gurpatwant Singh Pannu Threatening Video: झारखंड की राजधानी रांची में भारत-इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट से पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मैच रद्द कर इंग्लैंड की टीम को लौट जाने की धमकी दी है. उसने इसे लेकर झारखंड के नक्सलियों को उकसाया है. पन्नू ने कहा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में होने वाले मैच को अविलंब रद्द करवाएं. इस मामले में मंगलवार को रांची के धुर्वा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

उसने नक्सलियों के नाम जारी वीडियो में कहा है कि रांची का जेएससीए स्टेडियम आदिवासियों की जमीन पर बना है. आदिवासियों की जमीन पर मैच नहीं होना चाहिए. पन्नू ने यूट्यूब पर यह वीडियो जारी किया हैं. उसने माओवादियों से कहा है कि रांची में होने वाले टेस्ट मैच को रद्द कराने के लिए झारखंड और पंजाब में उत्पात मचा देना चाहिए.

इंडिया और इंग्लैंड के कप्तान को दी धमकी

पन्नू ने यूट्यूब के जरिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को भी धमकी दी है. इंग्लैंड के कप्तान से तो उसने यह भी कहा कि वह भारत दौरा रद्द करें और टीम लेकर वापस लौटें. पन्नू की धमकी मिलने के बाद झारखंड पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. स्टेडियम से लेकर होटल तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं. एयरपोर्ट से होटल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. एयरपोर्ट को भी सुरक्षा घेरे में लिया गया है.

कौन है पन्नू?

आपको बता दें कि खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का जन्म पंजाब में 14 फरवरी 1967 को हुआ था. उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है जबकि एक भाई विदेश में रहता है. कभी कनाडा तो कभी अमेरिका में रहकर वह वहां रह रहे हिंदुओं को खुलेआम धमकी देता रहा है.

पन्नू ने चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है. वो अमेरिका में अभी वकालत कर रहा है. पन्नू ने साल 2007 में ‘सिख फॉर जस्टिस’ संगठन बनाया था. जुलाई 2020 में भारत ने पन्नू को आतंकी घोषित किया था. भारतीय खुफिया एजेंसी का दावा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर वह भारत में हथियारों की तस्करी और हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने में संलिप्त रहा है.

 ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 में कैसे दी जाए बीजेपी को मात? चंडीगढ़ मेयर चुनाव से अरविंद केजरीवाल ने निकाला भविष्य का फॉर्मूला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *