Fashion

टीचर को हनीट्रैप का बनाया शिकार, मारपीट के बाद बंधक बनाकर मांगे 21 लाख, ऐसे खुली पोल



<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan News:</strong> बाड़मेर में हनीट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. स्कूल की पूर्व छात्रा ने इंस्टाग्राम के जरिये सरकारी टीचर को हनीट्रैप में फंसा लिया. टीचर को कमरे पर मिलने के लिये बुलाया. छात्रा ने निजी फोटो भेजकर जाल में फंसाया. कमरे पर पहुंचने के बाद टीचर को बंधक बना लिया गया. पहले से मौजूद छात्रा के साथियों ने टीचर की पिटाई भी की. अर्धनग्न हालत में फोटो और वीडियो बनाने के बाद टीचर से 21 लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी. टीचर ने 21 लाख रुपये देने में असर्थमता जताई.</p>
<p style="text-align: justify;">आरोपियों ने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. समाज में बदनामी के डर से टीचर डर गया. सौदा 5 लाख रुपये देने पर तय हुआ. पीड़ित ने भाई को फोन लगाकर पैसे मंगवाए. शक होने पर भाई ने धनाऊ पुलिस को मामले की जानकारी दे दी. पुलिस की टीमों ने पीड़ित को ढूंढने का प्रयास शुरू किया. तलाश करने पर सदर थाना अंतर्गत शिवकर रोड के पास बंद कमरे में बंधा हुआ टीचर पुलिस को मिला. पुलिस की भनक लगने पर आरोपी मौके से फरार हो गए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>टीचर से हनीट्रैप के जरिये उगाही की कोशिश</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस टीचर को बरामद कर थाने ले आयी. कागजी कार्यवाही के बाद टीचर को जाने दिया गया. पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ तेज कर दी. मुख्य आरोपी रामेश्वरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीन अन्य आरोपी भी हिरासत में लिये गये हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">कायम का तला निवासी पीड़ित शिक्षक मुकेश कुमार सरकारी स्कूल में कार्यरत है. टीचर्स डे पर छात्रा ने इंस्टाग्राम के जरिए फॉलो रिक्वेस्ट भेजा था. टीचर को मालूम नहीं था कि रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना महंगा पड़ जायेगा. इंस्टाग्राम पर दोनों में चैटिंग का सिलसिला चल पड़ा. युवती के मित्र पप्पू राम को चैटिंग की भनक लग गयी. उसने टीचर से पैसे की उगाही के लिए महिला मित्र को इस्तेमाल करने का मंसूबा बनाया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>(रिपोर्ट- कन्हैयालाल)</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="जयपुर में बदमाशों ने व्यापारी से मारपीट कर लूटे सवा करोड़ के आभूषण, लोहे की रॉड से किया हमला" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/jaipur-news-muhana-police-station-area-jewelers-robbed-police-searching-miscreants-2810158" target="_self">जयपुर में बदमाशों ने व्यापारी से मारपीट कर लूटे सवा करोड़ के आभूषण, लोहे की रॉड से किया हमला</a></strong><br />&nbsp;&nbsp;</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *