झारखंड में बदला जाएगा CM? ज्यादातर विधायक इस नेता को देखना चाहते हैं मुख्यमंत्री
झारखंड में मुख्यमंत्री बदले जा सकते हैं. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. सूत्रों की मानें तो ज्यादातर विधायक चाहते हैं कि हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री बने. बता दें कि झारखंड में महागठबंधन के विधायकों की बैठक चल रही है. इस बैठक में सीएम चंपई सोरेन, हेमंत सोरेन और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर सहित अन्य नेता मौजूद रहे. नवनिर्वाचित विधायक और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी इस बैठक में शामिल हुईं.