News

झारखंड में करीब एक अरब 39 करोड़ के घोटाले मामले में कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी



झारखंड में करीब एक अरब 39 करोड़ रुपए के घोटाले मामले में सीबीआई ने झारखंड में कई लोकेशन पर छापेमारी की. इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है. झारखंड के धनबाद स्थित CSIR/ CIMFR नाम की संस्था के पूर्व निदेशक समेत कई अन्य के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस मामले में सीबीआई द्वारा 25 जून को एफआईआर दर्ज की गई थी.

कोयले की गुणवत्ता की जांच के लिए एक ऑर्डर सिंफर कंपनी को मिला था. थर्ड पार्टी एजेंसी के रूप में सिंफर का चयन हुआ था. इस मामले में सीएसआईआर – सेंट्रल इंस्ट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च के पूर्व अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगा है. सीएसआईआर -सीआईएमएफआर के चीफ साइंटिस्ट रहें डाक्टर अशोक कुमार सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. जानकारी के मुताबिक ये घोटाला साल 2016 से लेकर 2021 के बीच का है.

ये भी पढ़ें : भारत से ही कर सकेंगे कैलाश पर्वत के दर्शन, धारचूला में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

ये भी पढ़ें : “लोग जल रहे थे… मदद मांगी, लेकिन कोई कार नहीं रुकी”: बुलढाणा बस हादसे में बचे यात्री ने सुनाई आपबीती



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *