झारखंड चुनाव के बीच BJP का बड़ा एक्शन, 30 नेताओं को पार्टी से निकाला, उम्मीदवारों के लिए बन गए थे सिरदर्द
Jharkhand Assembly Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने झारखंड में विभिन्न सीटों पर अपने प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे 30 नेताओं को मंगलवार को निष्कासित कर दिया. पार्टी ने एक बयान में यह जानकारी दी. बीजेपी के सभी बागी नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है.
बयान में कहा गया है, ‘‘बीजेपी की नीतियों का उल्लंघन करके अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन दाखिल करने और चुनाव लड़ने के कारण 30 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.’’
पार्टी से निकाले गए नेताओं में चंद्रमा कुमारी (पलामी), कुमकुम देवी (हजारीबाग), जूली देवी (दुमका), बलवंत सिंह (लातेहार), अरविंद सिंह (खरस्वां), बांके बिहारी (हजारीबाग), चितरंजन साव (बोकारो) और हजारी प्रसाद साहू शामिल हैं. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरण में मतदान होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी.